पिछले सीजन में रिंकू सिंह ने जड़े थे लगातार 5 छक्के, अब यश दयाल का छलका दर्द - Yash Dayal Interview - YASH DAYAL INTERVIEW
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल ने पांच छक्के खाने के बाद मेंटल पीस के बारे में खुलासा किया है. पिछले साल रिंकू सिंह ने यश दयाल पर 5 छक्के मारकर मैच जिताया था, तब यश गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते थे. पढ़ें पूरी खबर.......
नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग 2024 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने 6 विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के बाद बेंगलुरु के तेज गेंदबाज मोहम्मद मोहम्मद सिराज ने यश दयाल का इंटरव्यू किया. दयाल ने पंजाब के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट झटका. इससे पहले चेन्नई के खिलाफ भी दयाल ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया था.
मोहम्मद सिराज ने यश दयाल से उनके प्रदर्शन पर भी सवाल पूछे. उन्होंने पहला सवाल पूछा कि आपको अहमदाबाद से यहां तक खेलने में कैसा मजा आ रहा है. इस पर यश दयाल ने कहा कि जैसे मैंने सुना था और देखा था कि आरसीबी की फैन फोलोविंग बहुत ज्यादा है भय्या, बचपन से जब भी आईपीएल देखते आ रहे हैं तब से मैंने दो टीमों को फोलो किया है. चेन्नई और आरसीबी मुझे नहीं पता था कि आप लोगो के साथ खेलने का मौका मिलेगा. यहां आकर वातावरण को फील करना और आप लोगो के साथव खेलना सपने जैसा था.
सिराज का दूसरा सवाल सबसे महत्वपूर्ण था उन्होंने पूछा पिछले साल जब आपने पांच छक्के गए थे तब आपका मेंटल पीस कैसा था एक तेज गेंदबाज के रूप में उसको सहन करना आसान नहीं था तो आप खुद को कैसे संभाले.
यश दयाल ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे मैच के बाद दिक्कत हुई, मुझे मना किया गया था कि सोशल मीडिया मत देखना और फिर भी वह मैंने थोड़ा सा देख लिया. और मुझे बहुत ज्यादा दुख हुआ और दो-तीन दिन में मेरी तबियत खराब हो गई थी. उसके बाद मैंने अपने घर बात की. फिर मैने तबियत से रिकवर किया. मुझे पता था कि मैं आखिरी इंसान नहीं हूं जिसके साथ ऐसा हुआ और मुझे यह भी पता था कि मैं आखिरी नहीं रहूंगा. उसके बाद मैंने उस चीज को टेकल करने के बारे में सीखा.
आपको बता दें कि पिछले सीजन में यश दयाल को कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने पांच छक्के मारे थे. आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 30 रनों की जरूरत थी आखिरी ओवर यश दयाल लेकर आए और रिंकू सिंह ने उन पर एक के बाद एक पांच छक्के लगाकर मैच को जिताया था.