दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTC प्वाइंट्स टेबल में भारत का दबदबा, कंगारुओं को धूल चटाकर नंबर 1 पर किया कब्जा - WORLD TEST CHAMPIONSHIP STANDINGS

टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंच गई. उन्होंने ये उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में हराकर हासिल की है.

WTC POINTS TABLE
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 25, 2024, 3:20 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया है. इस शानदार जीत के साथ टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में एक बार फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया है. भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था.

इसके बाद इंडियन टीम दूसरे स्थान पर आ गई थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 1 पर बनी हुई थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फिर से नंबर 2 पर पहुंचकर अपना नंबर 1 का स्थान हासिल कर लिया है.

भारत ने नंबर 1 पर किया कब्जा
इस समय भारतीय क्रिकेट टीम 15 मैचों में 9 जीत, 5 हार और 1 ड्रा के साथ कुल 110 प्वाइंट्स हैं. टीम इंडिया का PCT 61.11 है, जिसके चलते भारतीय टीम ने नंबर 1 पर बनी हुई है. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 13 मैचों में 8 जीत, 4 हार और 1 ड्रॉ के साथ 90 प्वाइंट्स हासिल किए हुए हैं. इस समय कंगारुओं का PCT 57.69 है, जिसके चलते वो दूसरे नंबर पर मौजूद है.

श्रीलंका 60 प्वाइंट्स और PCT 55.56 के साथ तीसरे तो वहीं, न्यूजीलैंड 72 प्वाइंट्स और PCT 54.55 के साथ चौथे स्थान पर है. पांचवें नंबर पर साउथ अफ्रीका बनी हुई है. उसके 52 प्वाइंट्स है और PCT 54.17 है. इंग्लैंड छठे और पाकिस्तान सातवें स्थान पर हैं.

कैसा रहा पर्थ टेस्ट का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले मैच में भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 पर ढेर हो गई. इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी 478 रनों पर घोषित कर दी. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम दूसरी पारी में 238 रनों पर आउट हो गई और 295 रनों से मुकाबला हार गई. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल (161) और विराट कोहली ने (100) रन बनाए. वहीं जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए.

ये खबर भी पढ़ें :पर्थ टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को हराकर तोड़ा 47 साल पुराना महारिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details