हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच गॉल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच WTC 2023-25 की साइकल का आखिरी मैच था. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीतकर दो मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. जिसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम 67.54 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि श्रीलंका 38.46 जीत प्रतिशत के साथ छठे नंबर पर है.
WTC 2025 के दो फाइनलिस्ट
WTC 2025 के दो फाइनलिस्ट का पता पहले ही चल चुका था. क्योंकि गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ साउथ अफ्रीका ने पहली बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है. पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका ने 69.44 जीत प्रतिशत के साथ टॉप पर रहा. WTC का फाइनल मैच 11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
WTC 2023-25 में भारत किस नंबर पर है?
लगातार दो बार WTC का फाइनल खेलने वाली टीम इंडिया इस बार फाइनल में नहीं पहुंच सकी, क्योंकि उसे अपने ही घर में न्यूजीलैंड से 0-3 से सीरीज हारनी पड़ी और फिर उसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था. जिसकी वजह से भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में 50 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर है.