दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTC 2023-25 का खत्म हुआ साइकल, पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान सबसे फिसड्डी टीम, भारत किस नंबर पर ? - WTC POINTS TABLE

दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका पर जीत के साथ WTC 2023-25 का साइकल खत्म हो गया है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (AP PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 10, 2025, 5:09 PM IST

हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच गॉल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच WTC 2023-25 की साइकल का आखिरी मैच था. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीतकर दो मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. जिसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम 67.54 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि श्रीलंका 38.46 जीत प्रतिशत के साथ छठे नंबर पर है.

WTC 2025 के दो फाइनलिस्ट
WTC 2025 के दो फाइनलिस्ट का पता पहले ही चल चुका था. क्योंकि गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ साउथ अफ्रीका ने पहली बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है. पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका ने 69.44 जीत प्रतिशत के साथ टॉप पर रहा. WTC का फाइनल मैच 11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

WTC 2023-25 में भारत किस नंबर पर है?
लगातार दो बार WTC का फाइनल खेलने वाली टीम इंडिया इस बार फाइनल में नहीं पहुंच सकी, क्योंकि उसे अपने ही घर में न्यूजीलैंड से 0-3 से सीरीज हारनी पड़ी और फिर उसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था. जिसकी वजह से भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में 50 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर है.

WTC 2025 में पाकिस्तान सबसे फिसड्डी टीम रही.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का मौजूदा साइकल खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान सबसे फिसड्डी टीम रही. 27.98 जीत प्रतिशत के साथ पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है. पाकिस्तान से ऊपर वेस्टइंडीज (28.21%), बांग्लादेश (31.25%) और श्रीलंका (38.46%) है. जबकि न्यूजीलैंड चौथे तो इंग्लैंड पांचवें स्थान पर रहे.

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दूसरा टेस्ट मैच में 9 विकेट से हराया
गॉल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में श्रीलंका की पहली पारी 257 रनों पर सिमट गई थी जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में कप्तान स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के शतकों की मदद से 414 रन बनाए और बड़ी लीड हासिल की. श्रीलंका की दूसरी पारी 231 रनों पर सिमटी. इससे कंगारू टीम को 75 रनों का टारगेट मिला, जिसे उसके सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में नहीं बल्कि इस देश में खेला जाएगा WTC फाइनल मैच

ABOUT THE AUTHOR

...view details