बेंगलुरु :महिला प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पुणे वारियर्स के बीच शनिवार को खेला गया. इस मुकाबले में बेंगलुरू ने रोमांचक मुकाबले में 2 रन से जीत हासिल कर ली है. इस जीत की हीरो रही बेंगलुरू की गेंदबाज शोभना आशा. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर महिला प्रीमियर लीग का रिकॉर्ड भी हासिल कर लिया है.
रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बेंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में157 रनों का विशाल स्कोर बनाया. बैंगलोर की तरफ से सभिनेनी मेघना ने 44 गेंदों में 53 रन की पारी खेली. उसके अलावा विकेटकीपर ऋचा घोष ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 62 रन बनाए. कप्तान मंधाना 13 रन बनाकर आउट हुई.