नई दिल्ली:महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे सीजन की शुरुआत में बस 2 दिन का समय बचा हुआ है. 23 फरवरी को धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ इस टूर्नामेंट के दूसरे सीजन का रंगारंग आगाज होने वाला है. डब्ल्यूपीएल 2024 की सेरेमनी में बॉलीवुड के कई सितारें हिस्सा लेने वाले हैं. इससे पहले आज मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स की कप्तानों ने एक दूसरे से मुलाकात की. इस दौरान सभी पांच कप्तानों ने महिला प्रीमियर लीग की चमचमाती ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन भी कराया.
डब्ल्यूपीएल 2024: हरमनप्रीत और मंधाना समेत सभी कप्तानों की ट्रॉफी के साथ हुई मुलाकात, देखिए वीडियो - Smriti Mandhana
डब्ल्यूपीएल के दूसरे संस्करण की शुरुआत 23 फरवरी से होने वाली है. उससे पहले आज पांचों टीमों की कप्तानों की मुलाकात हुई, जहां उन्होंने ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन कराया.
Published : Feb 21, 2024, 10:55 PM IST
|Updated : Feb 22, 2024, 7:54 PM IST
इस फोट सेशन का एक वीडियो महिला प्रीमियर लीग के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में आपको मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर, दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना, यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली और गुजरात जायंट्स की कप्तान बैथ मूनी भी नजर आईं. ये सभी कप्तान इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले एक दूसरे के साथ काफी कूल अंदाज में नजर आईं. इस ट्रॉफी के लिए 23 से लेकर 17 फरवरी तक ये सभी कप्तान आपस में दो-दो हाथ करती हुई नजर आएंगी.
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन की विजेता टीम बनी थी. अब वो अपने टाइटल को डिफेंड करने उतरेगी. वहीं दिल्ली पिछली बार की उपविजेता है जो इस बार ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी. इस सीजन में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम और दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 11-11 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट की सभी 5 टीमों के बीच कुल 22 मैच खेले जाएंगे. इस बार ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान, वरुण धवन समेत कई सितारे हिस्सा लेने वाले हैं.
ये खबर भी पढ़ें :महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 5 बैटर |