दिल्ली

delhi

भारत और पाकिस्तान के बीच आज होगी फाइनल टक्कर, इन चैंपियंस खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें - World Championship of Legends 2024

By IANS

Published : Jul 13, 2024, 2:19 PM IST

INDCH vs PAKCH: युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी की टीमों के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है. ये मैच आज रात दोनों दोनों के फैंस को देखने को मिलने वाला है. पढ़िए पूरी खबर...

WORLD CHAMPIONSHIP OF LEGENDS 2024
भारतीय चैंपियन बनाम पाकिस्तान चैंपियन (IANS PHOTOS)

बर्मिंघम:भारतीय चैंपियन शनिवार को एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान चैंपियंस से भिड़ेंगे. यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं है बल्कि कौशल, जुनून और इतिहास की एक बड़ी प्रतियोगिताओं में से एक हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता काफी पुरानी है, जिसमें यादगार संघर्ष हैं, जो दशकों से प्रशंसकों को रोमांचित करता रहे हैं. अब एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर्स के बीच यहीं प्रतिद्वंद्विता देखने के लिए मिलने वाली है.

भारत और पाकिस्तान के दिग्गजों में टक्कर
भारत में पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2027 के फाइनल में धूल चटाई थी. उस मुकाबले के कई स्टार खिलाड़ी दोनों टीमों में मौजूद हैं. इसके बाद भारत 2011 और 2019 के वनडे विश्व कप के मौचों में भी पाकिस्तान पर हावी रहा था. अब एक बार फिर भारत के दिग्गज खिलाड़ियों के पास मौका है कि वो वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल मैच में पाकिस्तानी दिग्गजों को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर सकें.

इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
इस मैच में भारत की ओर से युवराज सिंह, सुरेश रैना और पठान बंधुओं जैसे दिग्गज खिलाड़ियों पर नजर रहने वाली है. तो रॉबिन उथप्पा भी इस टूर्नामेंट में बल्ले से कमाल दिखा रहे हैं. दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम में यूनुस खान, शाहिद अफरीदी और शोएब मलिक जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, जो अपनी मैच जीतने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उत्सुक होंगे. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होती हुई नजर आएगी.

इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान प्रशंसकों को रोमांचक प्रदर्शन देखने को मिले, उम्मीद है कि फाइनल में भी धमाकेदार क्रिकेट देखने के लिए मिलेगा. जैसा कि क्रिकेट जगत इस महामुकाबले के लिए तैयार है, सीमा के दोनों ओर और दुनिया भर के प्रशंसक अविस्मरणीय क्रिकेट एक्शन की एक रात का इंतजार कर रहे हैं. मैच रात 9 बजे भारतीय समयानुसार शुरू होगा और इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा, जिसकी स्ट्रीमिंग फैन कोड पर उपलब्ध होगी.

भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस का दल

भारत चैंपियंस टीम: रॉबिन उथप्पा (विकेट कीपर), अंबाती रायडू, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, गुरकीरत सिंह मान, पवन नेगी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, धवल कुलकर्णी, राहुल शुक्ला, आरपी सिंह, नमन ओझा, सौरभ तिवारी, अनुरीत सिंह, राहुल शर्मा.

पाकिस्तान चैंपियंस टीम: कामरान अकमल (विकेट कीपर), शरजील खान, सोहेब मकसूद, शोएब मलिक, यूनिस खान (कप्तान), शाहिद अफरीदी, मिस्बाह-उल-हक, आमिर यामीन, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज, सोहेल खान, अब्दुल रज्जाक, तौफीक उमर, मोहम्मद हफीज, यासिर अराफात, सईद अजमल, उमर अकमल, तनवीर अहमद.

ये खबर भी पढ़ें :3 जुलाई से सभी देशों की वर्ल्ड चैंपियनशिप होगी शुरू, युवराज सिंह अफरीदी, गेल, ब्रेट ली आएंगे नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details