नई दिल्ली: आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का जवला देखने के लिए मिल रहा है. निकी प्रसाद की कप्तानी वाली अंडर-19 टीम ने अब स्कॉटलैंड पर सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली है. इसके साथ ही सेमीफाइनल की टिकट भी अपने लिए लगभग पक्की कर ली है.
19 वर्षीय गोंगडी त्रिशा ने अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप के इतिहास में शतक बनाने वाली पहली बल्लेबाज बन गई हैं. त्रिशा मौजूदा महिला टी20 विश्व कप में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. त्रिशा 2023 में अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थीं, जहां उन्होंने 23.20 की औसत और 108.41 की स्ट्राइक-रेट से 116 रन बनाए थे.
भारत ने स्कॉटलैंड को 150 रनों से हराया इस मैच में भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 208 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारत से मिले 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम 14 ओवर में कुल 58 रनों पर ऑल आउट हो गई. इसके साथ ही भारत ने 150 रनों के विशाल अंतर से मैच जीत लिया.
गोंगाडी त्रिशा ने ठोका शानदार शतक भारत के लिए गोंगाडी त्रिशा ने शानदार शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. त्रिशा इस मैच में भारत के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए आईं. वह शुरुआत से लेकर अंत तक नाबाद रहीं. उन्होंने 59 गेंदों का सामना किया और 186.44 की स्ट्राइक रेट के साथ 110 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली. इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 4 छक्कों की भी बारिश हुई.
त्रिशा ने 3 विकेट भी किए अपने नाम गोंगाडी त्रिशा के अलावा जी कमलिनी ने 42 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके साथ ही सानिका चालके ने 20 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 29 रनों का योगदान दिया, जिसके बदौलत भारत ने 208 रन बनाए. स्कॉटलैंड की ओर से सिर्फ 4 बैटर दहाई का आंकड़ा पार कर पाए. इस मैच में भारत के लिए आयुषी शुक्ला ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. तो वहीं वैष्णवी शर्मा और गोंगाडी त्रिशा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.
इस मैच में बल्ले के साथ-साथ गोंगाडी त्रिशा ने गेंद के साथ भी कमाल किया और सिर्फ 2 ओवर में 6 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल किए. उनके इस अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए चारों ओर उनकी तारीफ हो रही है. इस जीत के साथ टीम इंडिया 3 मैचों में 3 जीत के साथ अपने ग्रुप यानी ग्रुप 1 में टॉप पर बनी हुई है और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूद है. अब उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के प्रबल चांस हैं. जबकि ग्रुप 2 से साउथ अफ्रीका टॉप पर है और दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम बनी हुई है.