नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बहुप्रतीक्षित महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. महिला T20 लीग का तीसरा संस्करण 4 शहरों - बड़ौदा, बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई में आयोजित किया जाएगा - जो रोमांचक T20 एक्शन का उत्सव होगा.
14 फरवरी को खेला जाएगा ओपनिंग मैच
यह टूर्नामेंट 14 फरवरी को बड़ौदा के नए बने BCA स्टेडियम में शुरू होगा, जहां गुजरात जायंट्स (GG) और गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा. बड़ौदा में कुल 6 मैच खेले जाएंगे, उसके बाद बेंगलुरु में मैच आयोजित होंगे, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपना पहला घरेलू मैच 21 फरवरी को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले डब्ल्यूपीएल संस्करण की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेलेगी.
पहली बार लखनऊ में होंगे मैच
आरसीबी के पास अपने घरेलू दर्शकों का मनोरंजन करने के 3 और मौके होंगे, क्योंकि वे 24 फरवरी को यूपी वारियर्स (UPW), 27 फरवरी को गुजरात जायंट्स (GG) और 1 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (DC) की मेजबानी करेंगे. रोमांच को और बढ़ाते हुए, लखनऊ इस सीजन में डब्ल्यूपीएल स्थल के रूप में अपनी शुरुआत करेगा. यूपी वारियर्स टीम 3 मार्च से अपने घरेलू मैदान पर 3 मैच खेलेगी.