नई दिल्ली: महिला एशिया कप 2024 का पांचवा मैच भारत और यूएई के बीच श्रीलंका के दांबुला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में यूएई की कप्तान इशा ओझा ने टॉस जीता और भारत की कप्तान हरमप्रीत कौर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए हैं.
ये भारतीय महिला टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार है जब इंडियन वेूमेंस क्रिकेट टीम ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 200 रनों का आंकड़ा पार किया है. इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष के बल्ले से अर्धशतक निकले हैं.
भारत को जल्द लगे शुरुआती झटके
भारत के लिए पारी की शुरुआत करने स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा क्रीज पर आईं. टीम इंडिया को पहला झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा. वो 13 रन बनाकर कविशा एगोडेज की गेंद पर कैच आउट हो गईं. इसके बाद शेफाली वर्मा 37 रनों के निजी स्कोर पर समैरा धरणीधरका का शिकार बन गईं. दयालन हमेलता 2 रन के निजी स्कोर पर हीना होतचंदानी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गईं. जेमिमा रोड्रिगेज भी 14 रन के निजी स्कोर पर एगोडेजा का दूसरा शिकार बन गईं.