दांबुला (श्रीलंका) : भारतीय महिला टीम ने रविवार को यहां रांगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-ए के 5वें मैच में यूएई को 78 रनों से रौंद दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने महिला एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाई. गत चैंपियन भारत ने यूएई के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई और टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार 200+ का स्कोर ठोंक दिया. इसके बाद गेंदबाजों ने सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी करते हुए यूएई को 20 ओवर में मात्र 123 के स्कोर पर रोक दिया और 78 रनों से अपनी टीम को लगातार दूसरी जीत दिला दी.
भारत ने यूएई को 78 रनों रौंदा
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 201 का स्कोर बनाया. भारत की ओर से टॉप स्कोरर कप्तान हरमनप्रीत कौर रहीं, जिन्होंने 66 रनों की शानदार पारी खेली. ऋचा घोष ने भी रिकॉर्डतोड़ नाबाद अर्धशतक जड़ा और भारत के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. 202 के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए यूएई की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी और 78 रनों से मैच हार गई. भारत की ओर से स्टार स्पिनर दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके.
ऋचा बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
भारत की दाएं हाथ की धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 29 गेंद में 64 रनों की तूफानी पारी खेली और भारत की ओर से चौथा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. अपनी इस विस्फोटक पारी में ऋचा ने 12 चौके और 1 छक्का जड़ा. साथ ही वह महिला एशिया कप के इतिहास में अर्धशतक बनाने वाली पहली विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गईं. इस तूफानी पारी के लिए ऋचा को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.