नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से रांची के झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अभी भारत 2-1 से आगे है. इंग्लैंड ने पहले दो मैचों में भारत को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन तीसरे मैच को भारत ने आसानी से अपने नाम कर लिया. रांची टेस्ट कल से शुरू होगा, इस पिच को स्पिनर्स के लिए मददगार माना जा रहा है ऐसे में देखना होगा कि टर्नर पिच पर इंग्लैंड कैसा प्रदर्शन करती है? क्या बैजबॉल स्टाइल से इंग्लैंड एक बार फिर से कोई कमाल कर पायेगी ?
क्या बैजबॉल होगा सफल ?
हैदराबाद में खेले गए सीरीज के शुरुआती मैच में इंग्लैंड ने भारत पर 28 रन की रोमांचक जीत दर्ज की थी. पूरे मैच में इंग्लैंड ने बैजबॉल (टेस्ट में तेजी से रन बनाना) के सहारे भारतीय गेंदबाजों पर प्रहार किया था, जिसमें वो सफल भी रहा था. इस जीत के बाद माना जा रहा था कि भारतीय टीम के लिए बैजबॉल से पार पाना आसान नहीं होगा, और इंग्लैंड अपनी बैजबॉल तकनीक के सहारे पूरी सीरीज में टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देगा. लेकिन, इसके बाद विशाखापट्टनम और राजकोट में खेले गए क्रमश: दूसरे और तीसरे टेस्ट में भारत ने बैजबॉल को धराशायी कर जीत हासिल की.
रांची टेस्ट से पहले पिच की जो तस्वीरें सामने आईं हैं उन्हें देखकर माना जा रहा है कि पिच पर काफी टर्न देखने को मिलेगी, ऐसे में चौथे टेस्ट से पहले सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या रांची की टर्नर पिच पर बैजबॉल कामयाब होगा या नहीं ? पिछले दोनों टेस्ट में बैजबॉल प्रभावी नहीं रहा है. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जब-जब तेज बल्लेबाजी करनी शुरू की, उन्हें अपना विकेट गंवाकर इसका हिसाब चुकाना पड़ा है. पिछले दोनों टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड की टीम क्रिकेट एक्सपर्ट के निशाने पर भी आ गई है. खेल के कई दिग्गज इंग्लैंड को बैजबॉल को छोड़ देने की सलाह भी दे चुके हैं.