दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्या जारी रहेगा बैजबॉल का शानदार रिकॉर्ड, या टीम इंडिया साबित करेगी इसे बेअसर ? - Bazball effective or not

इंग्लैंड ने मई 2022 से बैजबॉल स्टाइल को अपनाकर टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया था. जिसमें वह अभी तक पूरी तरह से सफल रहा है. इंग्लैंड के शानदार आंकड़े यह बयां करते हैं. हालांकि, इंग्लैंड के ऊपर भारत के खिलाफ सीरीज हारने का खतरा मंडराने लगा है. कैसे हैं बैजबॉल के आंकड़े ? और क्या टीम इंडिया इसे बेअसर साबित करेगी ? जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर.

team india
टीम इंडिया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 22, 2024, 5:16 PM IST

Updated : Feb 22, 2024, 10:57 PM IST

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से रांची के झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अभी भारत 2-1 से आगे है. इंग्लैंड ने पहले दो मैचों में भारत को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन तीसरे मैच को भारत ने आसानी से अपने नाम कर लिया. रांची टेस्ट कल से शुरू होगा, इस पिच को स्पिनर्स के लिए मददगार माना जा रहा है ऐसे में देखना होगा कि टर्नर पिच पर इंग्लैंड कैसा प्रदर्शन करती है? क्या बैजबॉल स्टाइल से इंग्लैंड एक बार फिर से कोई कमाल कर पायेगी ?

क्या बैजबॉल होगा सफल ?
हैदराबाद में खेले गए सीरीज के शुरुआती मैच में इंग्लैंड ने भारत पर 28 रन की रोमांचक जीत दर्ज की थी. पूरे मैच में इंग्लैंड ने बैजबॉल (टेस्ट में तेजी से रन बनाना) के सहारे भारतीय गेंदबाजों पर प्रहार किया था, जिसमें वो सफल भी रहा था. इस जीत के बाद माना जा रहा था कि भारतीय टीम के लिए बैजबॉल से पार पाना आसान नहीं होगा, और इंग्लैंड अपनी बैजबॉल तकनीक के सहारे पूरी सीरीज में टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देगा. लेकिन, इसके बाद विशाखापट्टनम और राजकोट में खेले गए क्रमश: दूसरे और तीसरे टेस्ट में भारत ने बैजबॉल को धराशायी कर जीत हासिल की.

भारतीय क्रिकेट टीम

रांची टेस्ट से पहले पिच की जो तस्वीरें सामने आईं हैं उन्हें देखकर माना जा रहा है कि पिच पर काफी टर्न देखने को मिलेगी, ऐसे में चौथे टेस्ट से पहले सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या रांची की टर्नर पिच पर बैजबॉल कामयाब होगा या नहीं ? पिछले दोनों टेस्ट में बैजबॉल प्रभावी नहीं रहा है. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जब-जब तेज बल्लेबाजी करनी शुरू की, उन्हें अपना विकेट गंवाकर इसका हिसाब चुकाना पड़ा है. पिछले दोनों टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड की टीम क्रिकेट एक्सपर्ट के निशाने पर भी आ गई है. खेल के कई दिग्गज इंग्लैंड को बैजबॉल को छोड़ देने की सलाह भी दे चुके हैं.

मई 2022 से हुई बैजबॉल की शुरुआत
ऐसा नहीं है कि बैजबॉल के सहारे इंग्लैंड को जीत नहीं मिली है. लेकिन भारतीय शेरों के खिलाफ हाल ही में चल रही टेस्ट सीरीज में यह तकनीक धवस्त हो गई. 12 मई 2022 को ब्रैंडन मैकुलम को इंग्लैंड का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था, जिसके बाद इंग्लैंड का टेस्ट में खेलने का तरीका ही बदल गया. इंग्लैंड ने टेस्ट में अटैकिंग बल्लेबाजी, अटैकिंग गेंदबाजी और अटैकिंग प्लानिंग के साथ खेलना शुरू किया.

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम

बैजबॉल के बाद से कोई सीरीज नहीं हारा इंग्लैंड
मई 2022 के बाद से इंग्लैंड ने 18 मैचों में से 13 मैचों में जीत हासिल कर भारत दौरे की शुरुआत की थी. भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज सीरीज से पहले तक इंग्लैंड ने अटैकिंग क्रिकेट खेलते हुए 18 मैचों में से 13 में जीत दर्ज की और सबसे बड़ी बात कोई भी सीरीज नहीं गंवाई. बैजबॉल स्टाइल में इंग्लैंड ने अभी तक 7 टेस्ट सीरीज खेली है और कोई भी नहीं गंवाई हैं. इन 7 सीरीज में से 4 में इंग्लैंड को जीत हासिल हुई. वहीं, 3 सीरीज वह ड्रॉ कराने में कामयाब हुआ. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और आयरलैंड की खिलाफ सीरीज जीतीं.

आउट होकर पवेलियन वापस लौटते इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स

भारत से सीरीज हार का मंडराया खतरा
भले ही इंग्लैंड ने बैजबॉल स्टाइल के बाद से कोई सीरीज नहीं गंवाई है, लेकिन भारत के खिलाफ चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में उसके ऊपर सीरीज हार का खतरा मंडराने लगा है. 5 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड भारत से 1-2 से पिछड़ रहा है. और माना जा रहा है कि अगर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अपने बैजबॉल स्टाइल को नहीं बदला तो वह निश्चित तौर पर यह सीरीज गंवा देगा. अब यह देखना होगा कि बचे हुए दो मैचों में इंग्लैंड बैजबॉल के बूते सीरीज में वापसी करेगी ? या फिर टीम इंडिया सीरीज जीतकर बैजबॉल को बेअसर साबित करेगी ?

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Feb 22, 2024, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details