नई दिल्ली : चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज बांग्लादेश के 24 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज हसन महमूद के सामने धराशायी हो गए. महमूद ने भारत के टॉप आर्डर को अपनी घातक गेंदबाजी ले तहस नहस कर दिया.
हसन महमूद ने उड़ाए टीम इंडिया के होश
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज तेज गेंदबाज हसन महमूद का सामना करने में पूरी तरह से फेल रहे. बड़ी उम्मीदों के साथ मैदान पर उतरे टॉप-3 भारतीय स्टार बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (0) और विराट कोहली (6) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. बांग्लादेश के महमूद ने इन तीनों का शिकार कर सनसनी मचा दी और एक समय पर भारत का स्कोर 34-3 कर दिया.
इसके बाद ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई और लंच तक भारत का स्कोर (88/3) रहा. लेकिन, लंच ब्रेक के ठीक बाद एक बार फिर से महमूद का जादू चला और उन्होंने ऋषभ पंत को 39 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे लपकवाकर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी. खबर लिखे जाने तक यह गेंदबाज 4 विकेट अपने नाम कर चुका है और लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहा है.