नई दिल्ली: बांग्लादेश ने सबीना पार्क में दूसरे मैच में मेजबान टीम को 101 रनों से हराकर 15 साल में वेस्टइंडीज में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की. यह बांग्लादेश की इस साल की तीसरी टेस्ट जीत थी.
जैकर अली की दूसरी पारी में 91 रनों की जवाबी पारी की बदौलत वेस्टइंडीज को 287 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर ताइजुल इस्लाम ने पांच विकेट लेकर वेस्टइंडीज को 185 रन पर आउट करने में अहम रोल प्ले किया. कवेम हॉज (55) और कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (43) ने मेजबान टीम के लिए कुछ संघर्ष दिखाया, लेकिन ताइजुल ने महत्वपूर्ण क्षणों में विकेट लेकर सुनिश्चित किया कि बांग्लादेश चौथे दिन यादगार जीतने में कामयाब रहा.
ताइजुल इस्लाम रहे टेस्ट मैच के हीरो
अनुभवी स्पिनर ताइजुल ने चौथे दिन 5-50 का स्कोर बनाकर जीत की हीरो साबित हुए, जो टेस्ट मैचों में उनका 15वां पांच विकेट का स्कोर था. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी सिर्फ 185 रन पर आउट होने के बाद बांग्लादेश ने जुलाई 2009 के बाद से कैरेबियाई धरती पर अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की.
प्लेयर ऑफ द मैच ताइजुल ने कहा, "विदेश में टेस्ट मैच जीतना शानदार अहसास है, जो हम अक्सर नहीं जीत पाते और सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया." इससे बांग्लादेश को दो मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर करने में भी मदद मिली और आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की तालिका में एशियाई टीम आठवें स्थान पर पहुंच गई.
तस्कीन अहमद और जेडन सील्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद औैर वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने पूरे मैच में अच्छी गेंदबाजी की और उन्हें संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.