अल्मोड़ा:उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स चल रहे हैं. जिसके तहत अल्मोड़ा के हेमवंती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 5 दिनों तक योगासना प्रतियोगिता हुई. जिसमें 22 राज्यों के 171 खिलाड़ियों ने विभिन्न योगासना विधाओं में हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में ओवर ऑल पश्चिम बंगाल पहले स्थान पर रहा. जबकि, हरियाणा दूसरे और उत्तराखंड को तीसरा स्थान मिला. वहीं, रंगारंग कार्यक्रमों के साथ योगासन प्रतियोगिता संपन्न हो गई है.
योगासना प्रतियोगिता में टॉप पर रहा पश्चिम बंगाल:बता दें कि 38वें राष्ट्रीय योगासना प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल पहले स्थान पर रहा. पश्चिम बंगाल ने 4 मेडल झटके. जिसमें 3 गोल्डऔर 1 सिल्वरमेडल कब्जाया. वहीं, दूसरे स्थान हरियाणा को 1गोल्ड, 3 सिल्वरऔर 2 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 6 मेडल हासिल हुए. वहीं, तीसरे स्थान पर रहे उत्तराखंड को 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 5 मेडल मिले.