दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट ने बुमराह को बताया 'दुनिया का आठवां अजूबा', जानिए किस याचिका पर हस्ताक्षर करने की कही बात - Virat Kohli on Jasprit Bumrah

Virat Kohli on Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने जसप्रीत बमुराह को लेकर बड़ी बात बोली है. उन्होंने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम हुए कार्यक्रम के दौरान बुमराह को दुनिया का आठवां अजूबा बताया है. पढ़िए पूरी खबर...

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 5, 2024, 1:59 PM IST

Virat Kohli on Jasprit Bumrah
विराट कोहली (AP PHOTOS)

नई दिल्ली: भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 'दुनिया का आठवां आजूब' बताय है. इसके साथ ही विराट ने जसप्रीत बुमराह को 'नेशनल खजाना' घोषित करने वाली याचिका पर हस्ताक्षर करने की इच्छा व्यक्त की है. उन्होंने कहा हम (भारत) भाग्यशाली हैं कि वह (बुमराह) हमारे लिए खेलते हैं. विराट ने ये सभी बातें टीम इंडिया की विक्ट्री परेड खत्म होने वाद वानखेड़े स्टेडियम में कही हैं. जसप्रीत बुमराह भारत की टी20 विश्व कप 2024 जीत में महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्होंने टूर्नामेंट के एक संस्करण में सबसे कम इकॉनमी से रन दिए हैं और वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी है.

बुमराह ने किया शानदार प्रदर्शन
बुमराह ने 8.26 की औसत और सिर्फ 4.17 की शानदार इकॉनमी से रन दिए और इस वर्ल्ड कप में तीसरे सबसे अधिक (15) विकेट लने वाले गेंदबाज बने. पूरी प्रतियोगिता में अपने असाधारण प्रदर्शन के लिए बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया. विराट कोहली से बात करते हुए जब मेजबान गौरव कपूर ने पूछा कि क्या वह जसप्रीत बुमराह को दुनिया का आठवां आजूब बनाने के लिए याचिका पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार होंगे, तो कोहली ने 'हां' कहने में जरा भी संकोच नहीं किया. उन्होंने कहा, मैं जसप्रीत बुमराह के लिए याचिका पर हस्ताक्षर करूंगा.

कोहली की बुमराह की तारीफ
कोहली ने कहा , 'मैं एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लेना चाहता हूं जिसने हमें हर मुश्किल परिस्थिति में बार-बार टी20 विश्व कप में वापस लाया. यह जसप्रीत बुमराह है. जसप्रीत बुमराह एक ऐसे गेंदबाज हैं जो हर पीढ़ी में एक बार आते हैं. हम भाग्यशाली हैं कि वह हमारे लिए खेलता है. कोहली ने मैच में बचे हुए पांच ओवरों के बारे में कहा, 'जसप्रीत बुमराह के लिए बहुत-बहुत तालियां बजनी चाहिए. कोहली ने कहा, 'मैं 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली रात रोने वाले वरिष्ठ खिलाड़ियों की भावनाओं से जुड़ नहीं पाया था, लेकिन अब मैं जुड़ गया हूं, और समझ सकता हूं कि वो क्यों रो रहे थे.

ये खबर भी पढ़ें :WATCH: रोहित शर्मा पर मां ने लुटाया प्यार, डॉक्टर का अप्वाइंटमेंट छोड़ पहुंची बेटे से मिलने

ABOUT THE AUTHOR

...view details