WATCH: विराट और जडेजा ने मिलकर मैदान पर उड़ाया बुमराह का मजाक, अचानक क्यों याद आए युवराज ? - Virat Kohli and Jasprit Bumrah - VIRAT KOHLI AND JASPRIT BUMRAH
IND vs BAN : उत्तर प्रदेश के कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच के दौरान विराट कोहली रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर जसप्रीत बुमराह का मजाक उड़ाते हुए नजर आए. पढ़िए पूरी खबर...
विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह (IANS PHOTO)
नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अक्सर बल्ले के साथ मैदान पर धमाल मचाते हुए नजर आते हैं. लेकिन कभी-कभी विराट अपनी मौज-मस्ती के लिए भी चर्चाओं में बने रहते हैं. उनका फनी अंदाज उन्हें बाकी क्रिकेटर्स से अलग बनाता है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट मैदान पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.
विराट और जडेजा ने मिलकर उड़ाया बुमराह का मजाक, उतरी नकल दरअसल भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मैदान पर कोहली की मस्ती नजर आई. ब्रेक के दौरान विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल मैदान पर खेड़े हुए थे. इस दौरान कोच और स्पोर्टिंग स्टाफ के सदस्य भी मैदान पर मौजूद थे.
विराट कोहली अचानक मैदान पर जसप्रीत बुमराह की नकल करने लग गए. वो दिखा रहे थे कि बुमराह कैसे चलते है और मैदान पर किस तरह का बर्ताव करते हैं. इस बीच विराट को रविंद्र जडेजा ने भी ज्वाइन कर लिया और जडेजा भी बुमराह की नकल करने लगे. इसी दौरान वहां खड़े यशस्वी जायसवाल और सहायक कोच रेयान टेन डोशेट हंसते हुए नजर आए.
कमेंटेटर को याद आए युवराज सिंह इस बीच मैच की कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर आकाश चोपड़ा और अजय जडेजा बोलते हैं, ये एक्टिंग देखकर ऐसा नहीं लग रहा कि ये कुछ युवराज सिंह जैसी एक्टिंग कर रहे हैं. युवराज भी मैच के दौरान मैदान पर ऐसे ही एक्टिंग करते थे. वो भी बहुत एक्टिंग किया करते थे. इसी तरह, इसी अंदाज में चला करते थे. किसकी कर रहे हैं पता नहीं.
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले कानपुर टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश के चलते धुल गया और सिर्फ 30 ओवर का ही खेल हो पाया. बांग्लादेश ने 35 ओवर में 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए.