नई दिल्ली: विराट कोहली भारतीय टीम के सबसे अनुभवी और बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. विराट ने भारत के लिए साल दर साल बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है. वो अब आए दिन कोई ना कोई नया रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं. भारत को इंग्लैंड के साथ 25 जनवरी से लेकर 11 मार्च तक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. इस सीरीज में उनके कंधों पर काफी ज्यादा दारोमदार होगा. विराट मौजूदा भारतीय टीम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हैं. उन्होंने 28 मैचों की 50 पारियों में 1991 रन इंग्लैंड के खिलाफ बनाए हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. उससे पहले ही बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में बीसीसीआ ने विराट कोहली की इंग्लैंड के खिलाफ 2016 टेस्ट सीरीज की एक बेस्ट पारी का वीडियो शेयर किया है. इस पारी के दौरान विराट कोहली इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए नजर आ रहे हैं.