दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Watch: विराट कोहली वाइफ अनुष्का संग कीर्तन करने पहुंचे, वीडियो वायरल

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार के बाद विराट कोहली अनुष्का शर्मा के साथ कीर्तन करने पहुंच गए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Virat kohli and Anushka Sharma Krishna Das Kirtan
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कृष्ण दास कीर्तन (X video Screengrab)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 21, 2024, 1:06 PM IST

मुंबई : भारत और न्यूजीलैंड के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारतीय सरजमीं पर भारत को टेस्ट मैच हराकर इतिहास रच दिया. इस हार के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी निराश दिखे. हार से परेशान होकर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा संग कीर्तन करने पहुंच गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विराट कोहली कीर्तन करने पहुंचे
भारत के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड से मिली हार के कुछ घंटों बाद वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई में कृष्ण दास कीर्तन में हिस्सा लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

करवा चौथ 2024 के मौके पर विराट कोहली वाइफ अनुष्का शर्मा संग मुंबई में एक साथ नजर आए. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों को कीर्तन के दौरान संगीत में खोए हुए और मंत्रमुग्ध देखा जा सकता है. एक अन्य वीडियो में अनुष्का वहां हो रहे कीर्तन को गाती भी नजर आईं. इस नजारे ने पावर कपल के फैंस में उत्साह भर दिया है.

रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी पुणे रवाना
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार के बाद, कप्तान रोहित शर्मा समेत अधिकांश भारतीय खिलाड़ी पुणे के लिए रवाना हो गए, जहां 24 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. वहीं, कोहली ने अपने परिवार के साथ समय बिताने का विकल्प चुना और वे मुंबई चले गए. बाद में उन्हें पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ कृष्ण दास कीर्तन में शामिल होते हुआ देखा गया.

पहले भी कीर्तन में दिखा है पावर कपल
बता दें कि, इससे पहले जुलाई में, पावर कपल ने लंदन में इसी तरह के एक कार्यक्रम में भाग लिया था, जब कोहली ने जून में भारत की टी20 वर्ल्ड कप खिताबी जीत के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लिया था.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details