नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और विश्व चैंपियन विराट कोहली इन दिनों अपनी छुट्टियों का आनंद उठा रहे हैं. विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और अपने बच्चों के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. इन छुट्टियों के बीच अब विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अपनी पत्नी अनुष्का के साथ कीर्तन का आनंद उठाते हुए नजर आ रहे हैं.
WATCH: लंदन में कीर्तन का आनंद लेते हुए दिखे विराट कोहली, अनुष्का शर्मा के साथ वायरल हुई वीडियो - Virat Kohli and Anushka Sharma - VIRAT KOHLI AND ANUSHKA SHARMA
Virat Kohli and Anushka Sharma: टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में इन दिनों छुट्टियां मना रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एक कीर्तन इवेंट में हिस्सा लिया. पढ़िए पूरी खबर...
Published : Jul 14, 2024, 11:17 AM IST
|Updated : Jul 14, 2024, 11:25 AM IST
विराट-अनुष्का ने उठाया कीर्तन का आनंद
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विराट और अनुष्का अमेरिकी गायक और हिंदू भक्ति संगीत के महारथी कृष्ण दास के कीर्तन में नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों को इस कीर्तन का आनंद उठाते हुए देखे जा सकते हैं. इस वीडियो में कपल के चेहरे पर मुस्कान देखी जा सकती है और वो कीर्तनकार कृष्ण दास का तालिया बजाकर स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में की कीर्तनकार कृष्ण दास की उपस्थिति भी देखी जा सकती है.
मैदान पर आखिरी बार कर दिखा था विराट का जलवा
आपको बता दें कि विराट कोहली को आखिरी बार क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए 29 जून को देखा गया था, जहां वो वेस्टइंडीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेलते हुए नजर आए थे. इस मैच में उन्होंने 76 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 176 रन बनाए. इसके बाद भारत ने साउथ अफ्रीका को 169 रनों पर रोक दिया और 7 रनों से मैच जीतकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. उसके बाद से विराट कोहली ने कोई मैच नहीं खेला है, अब वो श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज से भी आराम ले सकते हैं.