नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने ओलंपिक खेलों से पहले धमाकेदार प्रदर्शन किया है. फोगाट ने शनिवार को मैड्रीड में आयोजित हो रही स्पेन ग्रां प्री में महिलाओं के 50 किलोवर्ग कैटेगरी में स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया.
दो बार की विश्व चैम्पियनशिप ब्रॉन्ज मेडल विजेता विनेश फोगाट ने फाइनल में मारिया तियुमेरेकोवा को 10-5 से हराकर पहला स्थान हासिल किया. पूर्व में रूस की खिलाड़ी रही मारिया अब तटस्थ खिलाड़ी के तौर पर खेलती है.
बुधवार को ऐन मौके पर शेंगेन वीजा पाने वाली विनेश ने तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई. अपने इस प्रदर्शन से उन्होंने पेरिस ओलंपिक से पहले अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं. बता दें कि 140 करोड़ भारतीयों को भारत के इस स्टार महिला पहलवान से ओलंपिक मेडल की आस है.