नई दिल्ली : भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगट संभवत: हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतर सकती हैं. उनके करीबी लोगों ने मंगलवार को आईएएनएस को यह जानकारी दी. लेकिन विनेश ने पहले ही कह दिया था कि वह सक्रिय राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगी. हालांकि, ताजा खबरों के अनुसार कुछ राजनीतिक दल उन्हें मनाने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं.
राजनीति में आ सकती हैं विनेश फोगाट
इस दिग्गज पहलवान ने 100 ग्राम अधिक वजन के कारण फाइनल से अयोग्य घोषित होने के बाद पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने का मौका गंवा दिया था. अब खबर आ रही है कि पेरिस से निराश होकर लौटी पहलवान के आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना बन रही है.
चचेरी बहन के खिलाफ लड़ सकती हैं चुनाव
विनेश फोगाट किस पार्टी में शामिल होंगी, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. हालांकि, फोगाट परिवार के करीबी सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, 'हां, क्यों नहीं? संभावना है कि हरियाणा विधानसभा में विनेश फोगाट बनाम बबीता फोगाट और बजरंग पुनिया बनाम योगेश्वर दत्त मुकाबला देखने को मिले'.