नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. इस टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए उतरेगी, लेकिन केकेआर को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर अब पंजाब किंग्स के कप्तान बन चुके हैं. ऐसे में केकेआर को अपने लिए नया कप्तान तलाशना है.
कौन होगा कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अभी तक अपने नए कप्तान का ऐलान नहीं किया है. टीम में कप्तानी के दावेदार अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह है. इन सभी में से रहाणे और वेंकटेश अय्यर के नाम कप्तानी की रेस में सामने आ रहे हैं. ऐसे में केकेआर की कप्तानी को लेकर वेंकटेश अय्यर का बड़ा बयान सामने आया है.
आपको बता दें कि, कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को रिटेन नहीं किया था. इसके बाद उन्होंने नीलामी में 23.75 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर खरीदा. उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ कप्तानी को लेकर बात की है और अपने विचार साझा किए हैं.