दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बुड्ढा होगा तेरा बाप! वरुण चक्रवर्ती ने वनडे डेब्यू पर हासिल किया बड़ा मुकाम, पूर्व भारतीय कप्तान को छोड़ा पीछे - IND VS ENG 2ND ODI AT CUTTACK

टीम इंडिया के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भारत की ओर से खलते हुए कटक में इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बनाया है.

Varun Chakaravarthy
वरुण चक्रवर्ती (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 9, 2025, 4:14 PM IST

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच से भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती अपना अंतरराष्ट्रीय वनडे डेब्यू कर लिया है. उन्होंने अपने वनडे डेब्यू में मैदान पर कदम रखते ही एक बड़ा कीर्तिमान रच दिया है. वरुण ने पूर्व भारतीय कप्तान को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

वरुण ने वनडे डेब्यू पर हासिल किया बड़ा कीर्तिमान
इस मैच में वरुण चक्रवर्ती को रविंद्र जडेजा के हाथों अपना वनडे कैप मिला. 33 वर्षीय वरुण ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने पांच मैचों में 14 विकेट हासिल किए थे. इस समय वरुण 33 साल और 164 दिन की उम्र के हैं. इसके साथ ही वह राष्ट्रीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.

वरुण चक्रवर्ती ने पूर्व भारतीय कप्तान को छोड़ा पीछे
भारत के लिए दिग्गज विकेटकीपर फारुख इंजीनियर वनडे डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर हैं. उन्होंने 1974 में 36 साल और 138 दिन की उम्र में भारतीय टीम के लिए अपना पहला कैप हासिल किया था. वरुण ने पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर को पीछे छोड़ दिया है, जो उनसे पहले भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज दूसरे खिलाड़ी थी. वाडेकर ने 1974 में 33 साल 103 दिन की उम्र में भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था.

भारत ने लिए वनडे डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

  • फारुख इंजीनियर - 36 वर्ष, 138 दिन
  • वरुण चक्रवर्ती - 33 वर्ष, 164 दिन
  • अजीत वाडेकर - 33 वर्ष, 103 दिन
  • दिलीप दोशी - 32 वर्ष, 350 दिन

भारतीय स्पिनर ने हाल के दिनों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपने वनडे डेब्यू पर भारत को पहला विकेट दिलाया और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का भी पहला विकेट हासिल किया. उन्होंने 26 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिर साल्ट को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. इग्लैंड अब तक 37 ओवर में 3 विकेट खोर 208 रन बना चुका है.

वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और साथ ही 12.16 की गेंदबाजी औसत और 16.17 की स्ट्राइक रेट के साथ छह मैचों में 18 विकेट लिए हैं. 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारत के चैंपियंस ट्रॉफी अभियान को देखते हुए वनडे टीम में वरुण का शामिल होना एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है.

वरुण ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई टी20 सीरीज में 14 विकेट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने कई बार इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान किया और अपने प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था. रविवार को उन्होंने कुलदीप यादव की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई. घुटने की चोट के कारण पहले मैच से बाहर रहने वाले विराट कोहली की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई.

ये खबर भी पढ़ें :इंग्लैंड ने भारत के लिए बनाया चक्रव्यूह, 5 साल से बाहर चल रहे धाकड़ बल्लेबाज की कराई टीम में एंट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details