नई दिल्ली:मलेशिया में चल रहे अंडर-19 महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2025 में भारत की 19 वर्षीय वैष्णवी शर्मा ने तबाही मचाई है. उन्होंने भारत और मलेशिया की महिला टीमों के बीच खेले गए मैच में शानदार हैट्रिक ली है. इस मैच में मध्य प्रदेश की इस लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर ने अपनी टर्न होती हुई गेंदों से मलेशिया की बैटर्स को दिन में तारे दिखा दिए.
वैष्णवी शर्मा ने हासिल की हैट्रिक वैष्णवी ने 4 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने 1 मेडन ओवर भी डाला, जिसमें उनकी हैट्रिक भी शामिल हैं. वैष्णवी ने अपने चौथे और पारी के14वें ओवर में हैट्रिक हासिल की. उन्होंने मलेशिया की नूर एन, नूर इस्मा डानिया और सिति नजवाह को लगातार तीन बॉल पर आउट कर अपनी पहली हैट्रिक दर्ज की है. इसके साथ ही वह अंडर 19 विश्व कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेट भी बन गई हैं.
भारत ने मलेशिया को 10 विकेट से हराया इस मैच भारत ने मलेशिया की टीम को 10 विकेट से धूल चटा दी. यह भारतीय टीम को अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में दूसरे मैच में दूसरी जीत है. इस मैच में मलेशिया की टीम पहले खेलते हुए 14.3 ओवर में 31 रनों पर ऑलआउट हो गई. मलेशिया के लिए नूर अलिया हेयरुन और हुसना ने 5-5 रन बनाए. उनके लिए कोई भी बल्लेबाज 5 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं कर सका, जबकि 4 बैटर शून्य पर और 2 बैटर 1 रन पर पवेलियन लौट गए. भारत की और से वैष्णवी ने 5 और आयुषि शुक्ला ने 3 विकेट हासिल किए.
गोंगाडी त्रिशा ने खेली 27 रनों की पारी भारतीय टीम ने मलेशिया से मिले 32 रनों के लक्ष्य को 2.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 105 गेंद शेष रहते हुए 10 विकेट से जीत हासिल कर ली. ये भारत के अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत है. भारत के लिए गोंगाडी त्रिशा ने 27 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 12 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए. जी कमलिनी ने 4 चौके के साथ 4 रनों को योगदान देकर भारत को 10 विकेट से जीत दिला दी.
भारत ने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया था. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.2 ओवर में 44 रन बनाए. भारत ने 45 रनों के लक्ष्य को मात्र 4.2 ओवर में मात्र 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली.