उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

नेशनल गेम्स कयाकिंग-कैनोइंग इवेंट के दूसरे दिन सर्विसेज का दबदबा, कयाकिंग में उत्तराखंड ने जीता गोल्ड - 38TH NATIONAL GAMES 2025

नेशनल गेम्स के तहत कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता, दूसरे दिन सर्विसेज ने खाते में आए 3 गोल्ड, कयाकिंग महिला वर्ग में उत्तराखंड ने भी जीता गोल्ड

Kayaking and Canoeing
कयाकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिता (फोटो सोर्स- X@pushkardhami)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 12, 2025, 7:44 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेल में कयाकिंग और कैनोइंग स्पर्धाओं के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. खासकर 500 मीटर की विभिन्न श्रेणियों में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. सर्विसेज की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से गोल्ड मेडलों की झड़ी लगा दी. जबकि, उत्तराखंड और ओडिशा के खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे.

कैनोइंग महिला वर्ग में सर्विसेज ने झटके गोल्ड:महिला कैनोइंग (C 2, 500 मीटर) स्पर्धा में सर्विसेजकी जोड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन कर 2:04.233 सेकंड के साथ गोल्ड मेडल जीता. जबकि, ओडिशा की टीम ने 2:06.466 सेकंड में रेस पूरी कर सिल्वर मेडल हासिल किया. वहीं, उत्तराखंड ने 2:08.149 सेकंड के समय के साथब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

कयाकिंग महिला वर्ग में उत्तराखंड ने जीता गोल्ड:वहीं, कयाकिंग (K 2, 500 मीटर) महिला वर्ग में उत्तराखंडकी टीम ने शानदार गति दिखाते हुए 1:56.370 सेकंड में रेस पूरी कर गोल्ड मेडल जीता. जबकि, मध्य प्रदेश की टीम ने 1:58.037 सेकंड में फिनिश लाइन पार कर सिल्वर मेडल हासिल किया. वहीं, ओडिशाने 1:59.930 सेकंड के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया.

कैनोइंग पुरुष वर्ग में सर्विसेज का दबदबा:पुरुष कैनोइंग (C 2, 500 मीटर) स्पर्धा में सर्विसेज के खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी जलवा बिखेरा. सर्विसेज ने 1:47.811 सेकंड में रेस पूरी कर गोल्ड मेडलपर कब्जा जमाया. ओडिशा की टीम ने 1:50.461 सेकंड के साथ सिल्वर मेडल जीता. वहीं, दिल्लीने1:50.627 में महज 0.166 सेकंड के अंतर से पीछे रहकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.

कयाकिंग पुरुष वर्ग में भी सर्विसेज ने गोल्ड जीता:पुरुष कयाकिंग (K 2, 500 मीटर) स्पर्धा में भी सर्विसेज ने अपना जलवा बरकरार रखा. सर्विसेज की टीम ने 1:36.287 सेकंड में रेस पूरी कर गोल्ड मेडल जीता. उत्तराखंड की टीम ने 1:38.284 सेकंड में फिनिश लाइन पार कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया. वहीं, ओडिशाने 1:38.897 सेकंड के समय के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया.

कयाकिंग और कैनोइंग के इन रोमांचक मुकाबलों के बाद अब प्रतियोगिता में और भी ज्यादा रोमांच देखने को मिलेगा. सर्विसेज की टीम अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखने के लिए तैयार है. जबकि, उत्तराखंड और ओडिशा जैसी टीमें कड़ी चुनौती पेश कर रही हैं. कल यानी आखिरी दिन में खेल प्रेमियों को और भी रोमांचक मुकाबलों का इंतजार रहेगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details