देहरादून:राजधानी के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड प्रीमियर लीग की शुरुआत हो गई है. उत्तराखंड प्रीमियर लीग के पहले दिन हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास टीम और देहरादून वॉरियर के बीच मैच शुरू हो गया है. हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिससे देहरादून वॉरियर बल्लेबाजी करेंगी.
उत्तराखंड प्रीमीयर लीग का रंगारंग आगाज (photo- ETV Bharat) सीएम धामी समेत बॉलीवुड सेलिब्रिटी सोनू सूद रहे मौजूद:मैच शुरू होने से पहले ग्राउंड में मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री रेखा आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक उमेश शर्मा काऊ, पूर्व खेल मंत्री अरविंद पांडे के अलावा अन्य राजनीति से जुड़े लोग मौजूद रहे. बॉलीवुड से आए सेलिब्रिटी की बात की जाए तो मशहूर एक्टर सोनू सूद और भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी की उपस्थिति में टॉस किया गया.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ (photo- ETV Bharat) बी प्राक ने दी दमदार परफॉर्मेंस:बॉलीवुड सिंगर बी प्राक की दमदार परफॉर्मेंस से स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक झूमते नजर आए. इस मौके पर देहरादून क्रिकेट स्टेडियम खूब भरा हुआ दिखाई दिया.
बॉलीवुड सिंगर बी प्राक की दमदार परफॉर्मेंस (photo- ETV Bharat) देहरादून वॉरियर्सःइस टीम मेंआदित्य तारे (कप्तान और आइकन), दीक्षांशु नेगी, हिमांशु बिष्ट, अभय नेगी, वैभव भट्ट, सत्याम बालीयान, हरजीत सिंह, संस्कार रावत, सागर रावत, रक्षित रोही, पूर्वाश ध्रुव, अशर खान, मोहित कुमार, आंजानिया सूर्यवंश, दीपक कुमार और अंशुल सिंह शामिल हैं.
हरिद्वार स्प्रिंग एल्मासःइस टीम मेंसमर्थ रविकुमार (कप्तान और आइकन), गिरीश रतूरी, सौरभ रावत, प्रशांत कुमार भाटी, हरमन सिंह, सौरव चौहान, शशवत डंगवाल, प्रमोद रावत, स्पर्श जोशी, कुणाल वीर सिंह, राज्य वर्धन सिंह, आदित्य रावत, कृष्णा गर्ग, हिमांशु सोनी, प्रजीवाल रावत और दक्ष अवाना शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-