दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने हारा टॉस, ऑस्ट्रेलिया की पहले बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग 11

Ind vs Aus के बीच आज अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएगी. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पढ़ें पूरी खबर.....

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 11, 2024, 1:10 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 1:26 PM IST

नई दिल्ली :अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 1.30 बजे से शुरु होगा. भारतीय टीम इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएगी. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम का लक्ष्य पहले गेदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को कम से कम स्कोर पर रोकने का होगा..

भारत की तरफ से कप्तान उदय साहरान, सचिन दास फॉर्म में हैं वहीं मुशीर खान दो शतक और अर्शिन कुलकर्णी एक शतक ठोक चुके हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों से भारत के बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी विरोधी टीमों के कम स्कोर पर रोका है. वहीं, भारत ने भी अपनी सभी विरोधी टीमों के बड़े अंतर से हराया है. आज भारतीय टीम के हर खिलाड़ी से फैंस को उम्मीद है कि वह बेहतर प्रदर्शन करे.

भारत अगर फाइनल मुकाबला जीतती है तो यह उसका छठा अंडर-19 विश्व कप का खिताब होगा. वैसे ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचने के बाद भारत से एक भी मैच जीत नहीं पाया है. दोनों टीमों के बीच दो बार 2012 और 2018 में खिताबी जंग हुई लेकिन, भारत ने उसमें जीत हासिल की है.

दोनों टीमों की प्लेइंग संभावित प्लेइंग 11
भारत - आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे

ऑस्ट्रेलिया - हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, चार्ली एंडरसन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर

यह भी पढ़ें : मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने लगातार दूसरी बार जीता SA20 खिताब
Last Updated : Feb 11, 2024, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details