ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को 79 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही भारत के छठी बार अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने को तोड़ दिया और चौथी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया.
अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत, भारत को 79 रन से हराया - अंडर 19 विश्व कप 2024
Published : Feb 11, 2024, 12:19 PM IST
|Updated : Feb 11, 2024, 9:35 PM IST
20:57 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: ऑस्ट्रेलिया ने 79 रनों से जीता मैच
20:42 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: 41वें ओवर में भारत को लगा नौवां झटका
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज कैलम विडलर ने मुरुगन अभिषेक को 42 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 41 ओवर के बाद भारत का स्कोर (122/8)
20:03 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: 32वें ओवर में भारत का 8वां विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज राफ मैकमिलन ने 32वें ओवर की 5वीं गेंद पर राज लिम्बानी को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई. 32 ओवर के बाद भारत का स्कोर (122/8)
19:56 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: भारत का लगा सांतवा झटका
टीम इंडिया को 31वें ओवर में आदर्श सिंह के रूप में सातवां झटका लगा है. वो 77 गेंदों पर 47 रनों बनाकर बियर्डमैन का शिकार बने. इस समय टीम का स्कोर 30.3 ओवर में 115 रन पर 7 विकेट हो गया है.
19:48 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: भारत ने 28 ओवर में 100 रन किए पूरे
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी के आगे 28 ओवर में 6 विकेट खोकर अपने 100 रन पूरे कर पाई. इस समय भारत की ओर से आदर्श सिंह 35 और अभिषेक मुरुगन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
19:39 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: भारत को लगा छठा झटका
अरावेली अवनीश के रूप में भारत को छठा झटका लगा. राफ मैकमिलन की गेंद पर अरावेली अवनीश शून्य के स्कोर पर पवेलिन लौट गए.
19:36 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: भारत को लगा पांचवा झटका
भारत ने अपना पांचवा विकेट प्रियांशु मोलिया के रूप में गंवाया है. वो 9 रन बनाकर आउट हो गए उन्हें एंडरसन ने आउट किया.
19:34 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: भारत ने 25 ओवर में बनाए 90 रन
ऑस्ट्रेलिया की धारधार गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम के बल्लेबाज खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर पाए और टीम को ज्यादा रन बनाने का मौका नहीं मिला. भारत ने 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 90 रन बनाए हैं.
19:14 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: भारत को लगा चौथा झटका
सचिन धास के रूप में भारत को 20वें ओवर में चौथा झटका लगा है. सचिन राफ मैकमिलन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए. उन्होंने भारत के लिए 9 रन बनाए.
19:02 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: भारत को लगा तीसरा झटका
कप्तान उदय सहारन के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा है. उदय 8 रन बनाकर महली बियर्डमैन की गेंद पर अपने विकेट गंवा बैठे. इस समय भारत का स्कोर 56 रन पर 3 विकेट 17 ओवर में हो गया है.
18:45 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: भारत के 50 रन हुए पूरे
भारतीय टीम ने 14 ओवर में 2 विकेट खोकर अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. इस समय भारत के लिए आदर्श सिंह 17 और कप्तान उदय सहारन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
18:38 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: 13वें ओवर में भारत को लगा दूसरा झटका
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज महली बियर्डमैन ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर मुशीर खार को 22 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर (41/2)
18:21 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: भारत ने 10 ओवर में बनाए 25 रन
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत पर शिंकजा कसते हुए 10 ओवर में केवल 26 रन बनाने का मौका टीम इंडिया को दिया है. भारत 1 विकेट खो चुका है. इस समय क्रीज पर आर्दश सिंह 10 और मुशीर खान 13 रन बनाकर बने हुए हैं.
17:48 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: भारत का लगा पहला झटका
भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट अर्शिन कुलकर्णी के रूप में गंवा दिया. वो 3 रन बनाकर कैलम विडलर की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमा बैठे.
17:38 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: भारतीय पारी की हुई शुरुआत, पहले ओवर भारत अपना खाता नहीं खोल पाया
भारत के लिए आदर्श सिंह और अर्शिन कुलकर्णी ने पारी की शुरुआत की है. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए कैलम विडलर ने पहला ओवर डाला. इस ओवर भारत अपना खाता नहीं खोल पाया है.
17:13 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 254 रनों का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया ने अंडर 19 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच में 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए हैं. भारत को जीत के लिए 254 रनों का लक्ष्य मिला है. अब टीम इंडिया को छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए इस लक्ष्य को हासिल करना होगा. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 55 रन हरजस सिंह ने बनाए. उनके अलावा हैरी डिक्सन ने 42, कप्तान ह्यू वेइब्गेन ने 48 और ओलिवर पीक ने 46 रनों की पारी खेली. भारत के राज लिम्बानी ने 3, नमन तिवारी ने 2, सौम्य कुमार पांडे और मुशीर खान ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
16:51 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: ऑस्ट्रेलिया को लगा सातवां झटका
चार्ली एंडरसन के रूप में कंगारूओं को सातवां झटका लगा. उन्होंने राज लिम्बानी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. इस समय ऑस्ट्रेलिया ने 47 ओवर में 7 विकेट खोकर 229 रन बना लिए हैं.
16:16 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका
ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका राफ मैकमिलन के तौर पर लगा. वो 2 बनाकर मुशीर की गेंद पर उन्हीं के हाथों कैट आउट हो गए.
16:15 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: ऑस्ट्रेलिया को लगा पांचवा झटका
ऑस्ट्रेलिया ने हरजस सिंह के रूप में अपना पांचवा विकेट गंवा दिया है. हरजस 55 रन बनाकर सौम्य कुमार पांडे का शिकार बने.
16:02 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: हरजस सिंह ने लगाया अर्धशतक
हरजस सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 59 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने तेज पारी खेल ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को आगे बढ़ाया.
15:52 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका
ऑस्ट्रेलिया ने रयान हिक्स (18) के रूप में अपना चौथा विकेट गंवा दिया. उन्हें राज लिम्बानी ने एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा.
15:34 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: ऑस्ट्रेलिया ने 30 ओवर में बनाए 136 रन
ऑस्ट्रेलिया 3 ओवर में 136 रन बना चुकी है. जबकि भारत 3 विकेट हासिल कर चुका है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हरजस सिंह 24 और रयान हिक्स 18 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.
15:09 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 25 के बाद 110 के पार
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 25 ओवर में 3 विकेट खोकर 110 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस समय हरजस सिंह 5 और रयान हिक्स 6 रन बनाकर खेल रहे हैं
15:03 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: ऑस्ट्रेलिया का लगा तीसरा झटका
ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका हैरी डिक्सन के रूप में लगा है. नमन तिवारी ने उन्हें 42 रनों के स्कोर पर अभिषेक मुरुगन के हाथों कैच आउट कर दिया.
14:53 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: ऑस्ट्रेलिया का लगा दूसरा झटका
ऑस्ट्रेलिया कप्तान ह्यू वेइब्गेन के रूप में दूसरा झटका लगा है. उन्हें नमन तिवारी ने मुशीर खान के हाथों 48 रनों पर आउट कर पवेलियन भेज दिया.
14:50 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20 ओवर में 87
ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 87 रन बना चुके हैं. जबकि 1 विकेट भारत ने अब तक हासिल की है.
14:34 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में 1 विकेट खोकर बनाए 66 रन
ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में 66 रन बना लिए हैं. जबकि भारत सिर्फ अब तक 1 विकेट हासिल कर पाया है.
14:14 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर बनाए 45 रन
ऑस्ट्रेलिया 10 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 45 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए हैरी डिक्सन 22 और कप्तान ह्यू वेइब्गेन 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम एक विकेट की तलाश में हैं. भारतीय कप्तान उदय ने इस समय स्पिन गेंदाबजों को लगाए हुआ है.
13:58 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: ऑस्ट्रेलिया ने 5 ओवर में 1 विकेट खोकर बनाए 29 रन
ऑस्ट्रेलिया 5 ओवर में 29 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए हैरी डिक्सन 20 और कप्तान ह्यू वेइब्गेन 11 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.
13:43 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका
ऑस्ट्रेलिया को तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर सैम कोन्स्टास (0) के रूप में पहला झटका लगा. राज लिम्बानी ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई.
13:33 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: ऑस्ट्रेलिया ने की पारी की शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के लिए हैरी डिक्सन और सैम कोन्स्टास ने पारी की शुरुआत की और भारत की ओर से पहला ओवर राज लिम्बानी ने डाला. इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया केवल 1 रन ही बना पाया.
13:18 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: भारत की प्लेइंग 11
आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य कुमार पांडे.
13:17 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइब्गेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीक, चार्ली एंडरसन, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर.
13:03 February 11
U19 WC Final IND vs AUS LIVE Updates: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ह्यू वेइब्गेन ने टॉस जीतकर भारत के कप्तान उदय सहारन को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया है.
11:41 February 11
U19 World Cup 2024 Final IND vs AUS LIVE Updates: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 बजे होगा टॉस
साउथ अफ्रीका: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच बेनोनी के सहार पार्क विलोमूर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच का टॉस भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1 बजे होगा जबकि मैच की शुरुआत 1.30 बजे से होगी. भारत की ओर से कप्तानी उदय सहारन करेंगे तो ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी ह्यू वेइब्गेन करते हुए दिखाई देंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने इस पूरे विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारा है. ऐसे में दोनों टीमों एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएंगी.
विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- उदय सहारन - 389, 1 शतक और 3 अर्धशतक
- मुशीर खान - 338, 2 शतक और 1 अर्धशतक
- सचिन धास - 294, 1 शतक और 1 अर्धशतक
विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बल्लेबाज
- सौम्य कुमार पांडे - 17 विकेट
- नमन तिवारी - 10 विकेट