दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम इंडिया की किस्मत बदलने मंदिर पहुंचे गौतम गंभीर, पूजा-अर्चना कर लिया मां काली का आशीर्वाद - GAUTAM GAMBHIR AT KALIGHAT TEMPLE

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही वाइट बॉल सीरीज से पहले मां काली की शरण में पहुंचे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 21, 2025, 6:55 PM IST

कोलकाता:टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज से पहले आज यानी मंगलवार को कोलकाता के कालीघाट मंदिर में पहुंचे, जहां पर गंभीर ने काली मां की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही उन्होंने मां काली से भारतीय टीम के बेहतरीन प्रदर्शन की भी कामना की है. उनका मंदिर में पूजा-अर्चना करने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.

कालीघाट मंदिर में पहुंचे गौतम गंभीर
ऐसे में गंभीर मां काली का आशीर्वाद लेने कालीघाट मंदिर पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ मां काली की पूजा की. इस दौरान उन्होंने मंदिर के पुजारी से तिलक लगवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने शीश नवाकर आशीर्वाद लिया मां का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने मां की मूर्ति पर पुष्ष भी अर्पण किए.

आपको बता दें कि कालीघाट शक्तिपीठ या कालीघाट काली मंदिर बंगाल के कोलकाता में स्थित है. इस मंदिर में स्थित प्रतिमा की प्रतिष्ठा कामदेव ब्रह्मचारी द्वारा की गई है. ये मंदिर भारत के 51 शक्तिपीठों में शामिल है. माना जाता है कि यहां पर माता सती के मृत अंग गिरे थे. इस मंदिर में स्थित मां काली की जीभ सोने से बनी हुई है.

गौतम गंभीर ने मां काली का लिया आशीर्वाद
गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम रेड बॉल क्रिकेट में भले ही बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई है लेकिन वाइट बॉल क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट में उनके अंडर टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही टी20 सीरीज और वनडे सीरीज को जीतकर अपना आत्मविश्वास हासिल करना चाहेंगे. ये सीरीज टीम इंडिया और कौंच गंभीर के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले वार्म-अप का मौका होगा.

इस सीरीज में इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आने वाला हैं. इस टीम में संजू सैमसन, तिलक वर्मा जैसे कई शतकवीर हैं. गेंदबाजी की बात करें तो, मोहम्मद शमी इस सीरीज से वापसी करने वाले हैं. वहीं अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को भी इस सीरीज में धमाल मचाने का मौका मिलेगा. स्पिन डिपार्टमेंट में वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई विरोधी बल्लेबाजों को अपने टर्न पर नचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. अब ईडन गार्डन्स में कल टीम इंडिया धमाल मचाती हुई नजर आएगी.

ये खबर भी पढ़ें :फ्री में IND vs ENG पहला टी20I मैच कहां देख सकेंगे, कब शुरू होगा मुकाबला ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details