नई दिल्ली : क्रिकेट में डेब्यू करने वाला हर गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा विकेट लेने का सपना देखता है. कुछ गेंदबाज इसमें सफल होते हैं जबकि अन्य असफल हो जाते हैं. इसके अलावा, कुछ गेंदबाज कुछ गलतियों के कारण रिकॉर्ड बनाने का मौका चूक जाते हैं. कई गेंदबाजों के नाम नाम कुछ अवांछित रिकॉर्ड दर्ज हो जाते हैं.
टेस्ट क्रिकेट में नो बॉल पर सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड
ऐसा ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल के नाम है. उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में एक या दो बार नहीं, बल्कि कुल 14 बार नो बॉल पर विकेट लिए हैं. यह एक विश्व रिकार्ड है. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 में मिलाकर 550 से अधिक विकेट लिए हैं.
इस अनचाहे रिकॉर्ड पर क्या बोले मोर्केल
यह दुर्भाग्यपूर्ण रिकॉर्ड उनके नाम 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में दर्ज हुआ था. 6 फीट 5 इंच लंबे मोर्केल की ऊंचाई और बड़े शरीर को उनकी कई नो बॉल के पीछे का कारण माना जाता है. लेकिन मोर्केल खुद इस बात पर विश्वास नहीं करते थे. जब उन्होंने यह अवांछित कीर्तिमान हासिल किया तो उन्होंने कहा कि इसके लिए उनकी लंबाई से ज्यादा उनकी आदतें जिम्मेदार थीं. उन्होंने उस समय कहा था, 'मुझे लय और टाइमिंग की जरूरत है, यह मेरे लिए महत्वपूर्ण है. मैंने टेस्ट मैचों में जितनी अधिक गेंदबाजी की, मेरी टाइमिंग उतनी ही बेहतर होती गई'.