नई दिल्ली :मुंबई बनाम बैंगलोर के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में बैंगलोर जीत हासिल कर फाइनल में पहुंच गई. इस जीत की हीरो रही एलिसा पैरी को टाटा ने खास गिफ्ट दिया. पैरी को मैच के बाद पावर ऑफ पंच अवार्ड से सम्मानित किया गया. उनको यह अवार्ड टाटा ने दिया है. पावर ऑफ द पंच अवार्ड में पैरी को टूटे हुए शीशे को फ्रेम में सजाकर दिया गया.
दरअसल जो शीशा फ्रेम में पैरी को सजाकर दिया गया है वह शीशा खुद पैरी ने तोड़ा था. 4 मार्च को यूपी वारियर्स और बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में पैरी ने शानदार छक्का मारा था जो मैदान के बाहर खड़ी टाटा की गाड़ी के शीशे में जा लगा. जिससे वह शीशा टूट गया था. उस छक्के की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी. जब यह शीशा टूटा तब पैरी और टीम का रिएक्शन देखने लायक था.