दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विंबलडन देखने पहुंचे भारत के विश्व विजेता कप्तान, रोहित के शानदार लुक के दीवाने हुए फैंस - Rohit Sharma - ROHIT SHARMA

Rohit Sharma की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में रोहित शर्मा विंबलडन का सेमीफाइनल मैच देखने के लिए पहुंचे, जहां पर उन्होंने रॉयल बॉक्स में बैठकर मैच का आनंद लिया. पढ़िए पूरी खबर...

Rohit Sharma visits Wimbledon
रोहित शर्मा (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 13, 2024, 10:03 AM IST

Updated : Jul 13, 2024, 10:55 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व विजेता कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. इस दौरान हिटमैट शुक्रवार को विंबलडन का सेमीफाइनल मैच देखने के लिए पहुंचे, जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. बता दें कि रोहित शर्मा ने 17 साल बाद भारत को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीताया है, इसके साथ ही उन्होंने भारत को 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी दिलाई है. अब ये विश्व विजेता कप्तान अपने परिवार संग लंदन में सुकून के पल बिता रहा है.

विंबलडन में पहुंचे रोहित शर्मा
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में रोहित शर्मा काफी हैंडसम लग रहे हैं. रोहित ग्रे सूट कलर के सूट में, नीले रंग की शर्ट और मैरून रंग की टाई लगाकर काफी हैंडसम लग रहे थे. रोहित को विंबलडन में देख उनके फैंस काफी खुश नजर आए और सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी देते हुए नजर आए. दरअसल कप्तान रोहित शर्मा शुक्रवार को हुए विंबलडन के पुरुष एकल सेमीफाइनल मैच को देखने के लिए पहुंचे. इस दौरान कप्तान रॉयल बॉक्स में बैठे हुए नजर आए. रोहित ग्रास कोर्ट ग्रैंड स्लैम में मौजूद सितारों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे. विंबलडन के आधिकारिक एक्स हैंडल से रोहित शर्मा का की तस्वीरों के साथ पोस्ट शेयर किया.

ये हस्तियां भी पहुंच चुकीं हैं विंबलडन
रोहित शर्मा की कप्तानी में 29 जून को दक्षिण अफ्रीका को भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में 7 रनों से हराया था. अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले गए इस वर्ल्ड कप के चैंपियन रोहित शर्मा ने विंबलडन में मैच के दौरान रॉयल बॉक्स में एक संदेश भी लिखा. रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, सिद्धार्थ और कायरा भी विंबलडन के मैच देखने पहुंचे थे.

ये खबर भी पढ़ें :जिम्बाब्वे को रौंदकर सीरीज अपने नाम करने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े
Last Updated : Jul 13, 2024, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details