दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH: विराट टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूयॉर्क रवाना, नन्हें फैन को दिया दिल छू लेने वाला तोहफा - T20 World Cup 2024

इंडियन क्रिकेट टीम के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए यूएसए रवाना हो चुके हैं. इस दौरान मुंबई एयरपोर्ट से उनके कई सारे वीडियो और फोटो सामने आए हैं. वो जल्द ही टीम के साथ न्यूयॉर्क में जुड़ेंगे. पढ़िए परी खबर..

T20 World Cup 2024
विराट कोहली (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 30, 2024, 10:27 PM IST

Updated : May 30, 2024, 10:57 PM IST

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होने वाली थी. अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम यूएसए पहुंच चुकी है. टीम इंडिया क्रिकेट के इस महांकुभ के लिए दो बैचों में न्यूयॉर्क पहुंची थी. इन दोनों बैचों के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली टीम के साथ यूएसए के लिए रवाना नहीं हुए थे. लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशशबरी सामने आई है.

विराट वर्ल्ड कप के लिए यूएसए रवाना
विराट कोहली ने गुरुवार देर रात भारत से यूएसए के लिए उड़ान भर ली है. इस दौरान मुंबई एयरपोर्ट के बाहर उनके फैंस उनसे मिलते हुए नजर आए. विराट ने जाते-जाते अपने एक नन्हे फैन को ऑटोग्राफ भी दिया. इसके अलावा विराट के कई और फैंस भी उनके साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए. जाते समय विराट का लुक काफी शानदार नजर आ रहा है. विराट के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के भी यूएसए जाने की खबरे सामने आई हैं.

विराट से होगी टीम इंडिया को उम्मीद
इस विश्व कप में भारतीय टीम को स्टार बल्लेबाज विराट से काफी ज्यादा उम्मीदें होने वाली हैं. विराट ने हाल ही में आईपीएल में 741 रन बनाए हैं. वो इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. अब वो विश्व कप में अपने बल्ले से रनों का अबार लगाकर टीम को वर्ल्ड कप का खिताब दिलाना चाहेगें. विराट ने अब तक टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उनके नाम 27 मैचों की 25 पारियों में 14 अर्धशतकों के साथ 1141 रन दर्ज है.

टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की टीम -रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ट्रेवलिंग रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

ये खबर भी पढ़ें :टी20 विश्व कप 2007 से लेकर 2022 तक के ये सभी बड़े रिकॉर्ड्स आपको जरूर जानने चाहिए
Last Updated : May 30, 2024, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details