नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होने वाली थी. अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम यूएसए पहुंच चुकी है. टीम इंडिया क्रिकेट के इस महांकुभ के लिए दो बैचों में न्यूयॉर्क पहुंची थी. इन दोनों बैचों के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली टीम के साथ यूएसए के लिए रवाना नहीं हुए थे. लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशशबरी सामने आई है.
विराट वर्ल्ड कप के लिए यूएसए रवाना
विराट कोहली ने गुरुवार देर रात भारत से यूएसए के लिए उड़ान भर ली है. इस दौरान मुंबई एयरपोर्ट के बाहर उनके फैंस उनसे मिलते हुए नजर आए. विराट ने जाते-जाते अपने एक नन्हे फैन को ऑटोग्राफ भी दिया. इसके अलावा विराट के कई और फैंस भी उनके साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए. जाते समय विराट का लुक काफी शानदार नजर आ रहा है. विराट के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के भी यूएसए जाने की खबरे सामने आई हैं.