USA vs IRE: फ्लोरिडा में बारिश की आशंका से डूबा पाकिस्तानी फैन्स का दिल, जानें विश्व कप के इस मुकाबले पर फिरा पानी तो क्या होगी सुपर 8 की स्थिति - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
Florida Weather Report: यूएसए और आयरलैंड के बीच फ्लोरिडा में आज अहम मैच खेला जाने वाला है. इस मैच का नतीजा तय करेगा कि पाकिस्तान सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर पाएगा या नहीं, तो आइए फ्लोरिडा की मौसम रिपोर्ट के साथ-साथ पाकिस्तान के सुपर-8 में जगह बनाने के सिनेरियो को भी जानते हैं.
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग स्टेज का 30वां मैच आज यानी 14 जून (शुक्रवार) को यूएसए और आयरलैंड के बीच ग्रुप ए से खेला जाने वाला है. ये मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच पर बारिश का संकट मंडरा रहा है. यूएसए और आयरलैंड का ये मैच बारिश के चलते धूल जाता है तो क्या इससे पाकिस्तान को फायदा मिलेगा आज हम फ्लोरिडा के मौसम के साथ-साथ आपको पाकिस्तान के सुपर-8 में क्वालीफाई करने के सिनेरियो के बारे में भी बताने वाले हैं.
कैसा रहेगा फ्लोरिडा का मौसम यूएसए और आयरलैंड के बीच मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच के बारे में मौसम विभाग की माने तो, बारिश का खतरा बना हुए हैं. ये मैच स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा. इस समय फ्लोरिडा में भारी बारिश का अनुमान है. मैच के दौरान वहां 75% बारिश होने की संभावना है तो वहीं, पूरे मैच के दौरान घने बादल छाए रहने की भी उम्मीद है. इसके साथ ही 50% तेज तूफान की संभावना है. फ्लोरिडा में पिछले दिनों से तेज बारिश और आंधी-तूफान आ रहा है, ऐसे में इस मुकाबले के अलावा अन्य मुकाबलों के भी प्रभावित होने का खतरा बना हुआ है.
USA vs IRE मैच धूलने से क्या पाकिस्तान को होगा फायदा आपको बता दें कि यूएसए की टीम 3 मैचों में 2 जीत और 1 हार के साथ 4 अंकों पर है. वहीं आयरलैंड की टीम 2 मैचों में 2 हार के साथ बिना खाता खोले अंतिम पायदान पर मौजूद है. अगर ये मैच बारिश के चलते धूला तो यूएसए और आयरलैंड दोनों टीमों में समान रूप से 1-1 अंक बांट दिया जाएगा. ऐसे में यूएसए की टीम के 4 मैचों में कुल 5 अंक हो जाएंगा. इन पांच अंकों के साथ यूएसए की टीम ग्रुप ए में अपना अभियान नंबर 2 पर खत्म करेगी.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (AP PHOTOS)
पाकिस्तान की टीम ने अब तक 3 मैच खेले हैं, इस दौरान उनसे 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जबकि उसे 1 मैच में जीत मिली है. इस समय पाकिस्तान के 2 अंक है. पाकिस्तान को अपना अंतिम मैच आयरलैंड के साथ खेलना है, पाकिस्तान की टीम उस मैच को जीतकर अगर 2 अंक हासिल कर लेती है. तब भी उसके कुल 4 अंक होंगे. ऐसे में साफ है कि यूएसए की टीम 5 अंकों के साथ सुपर-8 में प्रवेश कर जाएगी और पाकिस्तान की लीग स्टेज से ही छुट्टी हो जाएगी. पाकिस्तान को अगर सुपर-8 में पहुंचना है तो उसे दुआ करनी होगी कि ये मैच बारिश की भेंट ना चढ़ें और पूरा खेला जाएगा. इसके साथ ही इस मैच में यूएसए की टीम को आयरलैंड के हाथों बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़े.
ऐसे में यूएसए के 4 मैचों के बाद 4 अंक होंगे और पाकिस्तान भी आयरलैंड के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच जीतकर 4 अंक पर पहुंच जाएगी. ऐसे में पाकिस्तान बेहतर नेट रन रेट के साथ सुपर-8 में जगह बनाने का मौका होगा. इसलिए कहा जा सकता है कि पाकिस्तान को इस मैच के बारिश की भेंट चढ़ने से घाटा होगा जबकि मैच पूरा होने और आयरलैंड के जीतने से फायदा होगा.