दिल्ली

delhi

सूर्यकुमार यादव ने कप्तान रोहित शर्मा के लिए किया पोस्ट, बोली ये बड़ी बात - T20 World Cup 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 1, 2024, 4:21 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 6:29 PM IST

SURYAKUMAR YADAV ON ROHIT SHARMA: रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का विजेता बनाया. इस जीत के बाद उनके साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनकी तारीफ की है. पढ़िए पूरी खबर...

SURYAKUMAR YADAV ON ROHIT SHARMA
रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव (ani photos)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल जीतने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया है. सूर्या ने ये पोस्ट इंडियन क्रिकेट टीम के विश्व विजेता कप्तान रोहित शर्मा के लिए किया है. सूर्या ने एक्स पर पोस्ट करते हुए रोहित शर्मा के लिए लिखा, 'कैप्टन रोहित, हमें यह दिखाने के लिए धन्यवाद कि यह कैसे किया जाता है. सबसे बेहतरीन'. सूर्या ने इस पोस्ट के दौरान इमोजी के रूप में ट्रॉफी भी लगाई है.

सूर्यकुमार यादव ने किया रोहित शर्मा के लिए पोस्ट
इससे साफ जाहिर हो रहा है कि सूर्यकुमार यादव इस पोस्ट के जरिए बताना चाह रहे हैं कि कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें और टीम को बताया कि टी20 वर्ल्ड कप कैसे जीता जाता है. इस पोस्ट के जरिए सूर्या कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और उनके खेल की तारीफ भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया फाइनल मैच एक समय चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया था.

रोहित शर्मा (ani photos)

सूर्या ने 20वें ओवर में निभाई अहम भूमिका
तब हार्दिक पांड्या के 20वें ओवर की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का एक बेहतरीन कैच पकड़ मैच को भारत के पक्ष में कर दिया. इसके बाद भारत मैच में वापस आ गया और अंतिम ओवर में 16 रनों का बचाव करते हुए भारत ने 7 रनों से मैच जीतकर 17 साल बाद दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत में सूर्यकुमार यादव ने इस प्रकार अहम भूमिका निभाई थी, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में आक्रमक खेल का नजारा पेश किया था.

सूर्यकुमार यादव (ani photos)
ये खबर भी पढ़ें :WATCH: अफ्रीकी खिलाड़ियों ने जीता दिल, भारतीय फैंस से जमकर लूटी वाहवाही
Last Updated : Jul 1, 2024, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details