नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारत बनाम बांग्लादेश आमने-सामने होंगे. दोनों टीमें जीत के इरादे से उतरेंगी. भारत सुपर-8 में अभी तक अपना एक मुकाबला जीत चुकी है जबकि बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में बांग्लादेश पर जीत के लिए काफी दबाव होगा. इस मैच से पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब उल हसन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है.
भारत के खिलाफ मैच से पहले शाकिब ने बांधे रोहित-कोहली की तारीफों के पुल, जानिए क्या कहा - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
Virat Kohli : टी20 वर्ल्ड कप में आज बांग्लादेश बनाम भारत के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें सुपर-8 का पहला मुकाबला जीत चुकी है. मैच से पहले शाकिब उल हसन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में खुलकर बातें की है. पढ़ें पूरी खबर..
Published : Jun 22, 2024, 12:28 PM IST
शाकिब उल हसन ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि, 'रोहित शर्मा का कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड बहुत शानदार है. टीम में हर खिलाड़ी उन्हें एक लीडर के तौर पर सम्मान देता है. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले ही प्रतिद्वंद्वी से मैच छीन सकते हैं. इसके अलावा शाकिब ने विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि, कोहली ने पिछले कुछ सालों में भारत के लिए जो कुछ हासिल किया है, वह अविश्वसनीय है. उन्होंने अकेले दम पर भारत को कई मैच जिताए हैं. मुझे नहीं लगता कि कोई भी ऐसा कर पाएगा जो विराट कोहली ने अपने देश और क्रिकेट के लिए किया है.
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच बीच अभी तक कुल 13 टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम का दबदबा रहा है. भारत ने 13 मैचों में से 12 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, बांग्लादेश को सिर्फ 1 मैच में ही जीत पाया है. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ भारत का आत्मविश्वास हाई रहने वाला है.