दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PNG vs AFG: अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराकर सुपर-8 में मारी धमाकेदार एंट्री - T20 World Cup 2024

PNG vs AFG: अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में जगह बना ली है. अफगानिस्तान ने एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज कर अपनी टीम को सुपर-8 में एंट्री दिला दी है. पढ़िए पूरी खबर..

PNG vs AFG
अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को हराया (AP PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 14, 2024, 9:12 AM IST

Updated : Jun 14, 2024, 2:29 PM IST

नई दिल्ली:टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग स्टेज का 29वां मैच ग्रुप सी से आज अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला गया. इस मैच में अफगानिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर सुपर-8 में जगह बना ली है. इसके साथ ही उसने न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को सुपर-8 की रेस से बाहर कर दिया है. ग्रुप सी से वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टीमें सुपर-8 में जगह बना चुकी हैं, जबकि न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी और यूगांडा की टीमें बाहर हो चुकी हैं.

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 95 रनों पर ऑलआउट हो गई. अफगानिस्तान ने इस लक्ष्य को 15.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया और पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हरा दिया.

95 रनों पर ढेर हुई पापुआ न्यू गिनी
पापुआ न्यू गिनी का कोई भी बल्लेबाज इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाया. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन 27 परन किपलिन डोरिगा ने बनाए. उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से 27 रनों की पारी खेली. उनके अलावा एली नाओ ने 19 गेंदों में 2 चौकों के साथ 13 रन और टोनी उरा ने 18 गेदों में 1 चौके के साथ 11 रन बनाए. इन बल्लेबाजों के रनों की बदौलत टीम 95 रनों तक पहुंच पाई. अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. उनके अलवा नवीन-उल-हक ने 2 और नूर अहमद ने 1 विकेट हासिल किया. इसके अलावा 4 बल्लेबाज रन आउट हुए.

नाइब और नबी ने खेली धमाकेदार पारी
पापुआ न्यू गिनी से मिले 96 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आए रहमानुल्लाह गुरबाज इब्राहिम जादरान आए. जादरान शुन्य और गुरबाज 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद अजमतुल्लाह उमरजई भी 13 रन बनाकर आउट हो गए. अफगानिस्तान को गुलबदीन नाइब और मोहम्मद नबी ने शानदार पारी खेल जीत दिला दी. नाइब ने 36 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के के साथ नाबाद 44 और नबी ने 23 गेंदों में 1 चौकों के साथ नाबाद 16 रन बनाए. पापुआ न्यू गिनी के लिए ली नाओ, सेमो कामेआ और नॉर्मन वनुआ ने 1-1 विकेट हासिल किया. इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने सुपर-8 में धाकेदार एंट्री मार ली है.

ये खबर भी पढ़ें :टी20 वर्ल्ड कप की टीम से इन 2 खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी, जानिए कब होगी घर वापसी
Last Updated : Jun 14, 2024, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details