नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के मैच के रोमांच से कोई नहीं बच सकता. दोनों टीमें टी 20 विश्व कप के मुकाबले में रविवार को नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी. सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'मुझे लगता था कि यदि मुझे हीरो बनना है तो यह मेरा मौका है. मेरा मानना है कि यदि मैं पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा खेलता हूं तो प्रशंसक मेरी सारी खराब पारियां भूल जाएंगे. ऐसे कई मौके हैं. चेतन शर्मा मुझे अक्सर याद दिलाते थे कि उन्होंने वनडे में हैट्रिक ली है और 200 विकेट हासिल किये हैं लेकिन जहां भी मैं जाता हूं तो लोग उस छक्के के बारे में पूछते हैं जो जावेद मियांदाद ने मुझे आखिरी गेंद पर मारा था'.
उन्होंने कहा, 'यह घटना भारत-पाकिस्तान के मनोवैज्ञानिक प्रभाव के बारे में बताती है. कोई भी इससे बच नहीं सकता है. मेरी सबसे अच्छी याद तब है जब मुझे पाकिस्तान के खिलाफ मैन ऑफ द मैच चुना गया था. यह भावना सभी की साझा है. कभी-कभी यह आपको दुखी करता है, लेकिन आप इससे बच नहीं सकते. यह गहन प्रतिद्वंद्विता यह प्यार और टकराव ही भारत-पाकिस्तान मैचों को इतना आकर्षक बनाता है'.