नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और यूएसए में संयुक्त रूप से खेला जा रहा है. भारतीय टीम अपने ग्रुप मैचों के लिए न्यूयॉर्क पहुंची हुई है. आयरलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में जीत के बाद टीम का अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा जिसके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस मैच से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी अभ्यास सत्र में काफी मस्ती करते हुए दिखे और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
फोटो में देखा जा सकता है भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली युवा खिलाड़ियों के साथ काफी मस्ती कर रहे हैं. पूरी टीम ट्रेनिंग सेशन और अभ्यास का जमकर लुत्फ उठा रही है. विराट कोहली काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, एक फोटो में रोहित शर्मा अन्य खिलाड़ियों के साथ मजे खडे हुए कुछ कह रहे हैं. इस फोटो को पंत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा 'Easy Bhaiya Easy' मतलब पंत कह रहे हैं सीरीयस मत होइए भैया.