नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाल मचा रहे हैं. वो भारतीय क्रिकेट टीम के साथ न्यूयॉर्क में मौजूद हैं. जहां वो टी20 वर्ल्ड कप के मैचों में बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. इसके अलावा पंत विकेट के पीछे भी बेहतरीन काम कर रहे हैं. आज पंत भारत और यूएसए के बीच रात 8 बजे से होने वाले अपने तीसरे लीग मैच में एक बार फिर एक्शन में नजर आएंगे.
IND vs USA: न्यूयॉर्क में नन्हें फैंस से मिले ऋषभ पंत, दिया ये बड़ा गुरुमंत्र - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
IND vs USA: टीम इंडिया आज यूएसए के खिलाफ मैच खेलने वाली है. उससे पहले टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पढ़िए पूरी खबर...
Published : Jun 12, 2024, 3:25 PM IST
नन्हें फैंस के साथ नजर आए ऋषभ पंत
इस मैच से पहले ऋषभ पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंत का इमोशनल साइड भी देखा जा सकता है. पंत न्यूयॉर्क में भारतीय टीम के साथ अभ्यास करने के बाद अपने नन्हें फैंस के साथ नजर आए. उन्होंने अपने नन्हें फैंस से मिलकर उन्हें आगे बढ़ने और ऐसे ही मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान पंत के फैंस भी उनके साथ काफी ज्यादा खुश नजर आए. इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें एक बेहतरीन इंसान बताया हैं
टी20 वर्ल्ड कप में किया अब तक धमाकेदार प्रदर्शन
ऋषभ पंत ने अब तक हुए दोनों मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 36 रनों की पारी खेली तो वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ 42 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली. पंत ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 शानदार कैच भी पकड़े थे, जो मैच में हार और जीत का अंतर बने. अब एक बार फिर टीम इंडिया ऋषभ यूएसए के खिलाफ धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. टीम इंडिया के लिए पंत ने 2022 में हुए सड़क एक्सीडेंट के बाद वापसी की है. उन्होंने अपनी वापसी की शानदर प्रदर्शन के दम पर धमाकेदार बना दिया है.