नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को हुए मैच में 'मैन इन ब्लू' ने 6 रनों से जीत हासिल की थी. इस मैच में एक समय जब मोहम्मद रिजवान क्रीज पर मौजूद थे, उस समय पाकिस्तान की टीम भारत के सामने मजबूत नजर आ रही थी लेकिन उन्हें जसप्रीत बुमराह ने आउट कर मैच भारत के पक्ष में मोड़ दिया. लेकिन रिजवान के आउट होने से पहले मैदान पर कुछ ऐसा देखने के लिए मिला, जिसे देख सोशल पर पाकिस्तानी फैंस अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. ये पूरी घटना पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से जुड़ी हुई है.
जानिए सिराज की किस हरकत पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर दिए अजीबो-गरीब रिएक्शन - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान कुछ ऐसा कर दिया, जिसे देख फैंस सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब रिएक्शन दे रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...
Published : Jun 10, 2024, 5:29 PM IST
|Updated : Jun 10, 2024, 5:34 PM IST
क्या है पूरा मामला जानिए
दरअसल भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए बाबर आजम मोहम्मद रिजवान के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए आए. भारत की ओर से पाकिस्तान की पारी का दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज डालने के लिए आए. इस ओवर की पांचवी गेंद पर रिजवान स्ट्राइक पर थे और सिराज उन्हें गेंद डाल रहे थे. सिराज की इस गेंद पर उन्होंने डिफेंस किया और क्रीज छोड़ रन लेने के लिए आए निकल आए. ऐसे में गेंद सीधे सिराज के हाथों में चली गई. रिजवान को आगे देखते हुए सिराज ने विकेट पर थ्रो किया, लेकिन गेंद रिजवान के सोल्डर पर जाकर लगी. गेंद लगने के बाद रिजवान दर्द में नजर आए लेकिन वो फिर भी 1 रन दौड़ गए.
सोशल मीडिया पर आए अजीबो-गरीब रिएक्शन
इस पूरी घटना के बाद सोशल मीडिया पर फैंस सिराज के इस थ्रो के लेकर अलग-अलग तरह की बात कर रहे हैं. कुछ फैंस का कहना है कि सिराज ने जानबूझकर सिराज को थ्रो मारा, विकेट बहुत दूर थी और सिराज का थ्रो सीधे रिजवान के सोल्डर पर लगा. इसके साथ ही साथ इस पूरी घटना पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस मैच में हार के बाद पाकिस्तान में फैंस और दिग्गज क्रिकेटर्स सभी बौखलाए हुए हैं.