दूसरे सेमीफाइनल में गत चैंपियन इंग्लैंड को 68 रनों से रौंदने के बाद भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बनाई. भारत अब फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा. यह मैच 29 जून को बारबाडोस में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा.
भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को रौंदा, अब दक्षिण अफ्रीका से होगा महामुकाबला - T20 WORLD CUP 2024 - T20 WORLD CUP 2024
Published : Jun 27, 2024, 6:08 PM IST
|Updated : Jun 28, 2024, 2:04 AM IST
गुयाना (वेस्टइंडीज) : भारत और इंग्लैंड के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से हराया. इस जीत के साथ ही भारत ने इंग्लैंड से हिसाब चुकता करते हुए 2022 टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लिया और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बनाई. भारत अब 29 जून को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा.
सेमीफाइनल की बात करें तो बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के ताबड़तोड़ अर्धशतक की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 171 का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और मात्र 16.4 ओवर में 103 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया. भारत की ओर से स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट झटके.
LIVE FEED
IND vs ENG Live Updates : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा फाइनल
IND vs ENG Live Updates : अक्षर पटेल बने प्लेयर ऑफ द मैच
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में भारत की इस शानदार जीत के हीरो स्टार स्पिनर अक्षर पटेल रहे. जिन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके. पहले पावरप्ले में बॉलिंग करने आए अक्षर ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को धराशायी कर दिया. इस मैच जिताऊ स्पैल के लिए अक्षर को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.
IND vs ENG Live Updates : भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराया
भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में प्रवेश किया. भारत द्वारा दिए गए 172 रन के टारगेट के जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और 68 रनों के बड़े अंतर से मैच हार गई. इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक (25 रन) टॉप स्कोरर रहे. कप्तान जोस बटलर ने भी 15 गेंद में 23 रनों की पारी खेली. वहीं, भारत की ओर से स्पिनर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट झटके. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी 2 सफलता हाथ लगी.
IND vs ENG Live Updates : लिविंगस्टोन और राशिद हुए रन आउट
इंग्लैंड की इस मैच में आखिरी उम्मीद लियाम लिविंगस्टोन औऱ आदिल राशिद रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. भारत अब फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ 1 विकेट दूर है.
IND vs ENG Live Updates : क्रिस जॉर्डन 1 रन बनाकर आउट
भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रिस जॉर्डन (1) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. भारत अब जीत से सिर्फ 3 विकेट दूर है. 13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर (73/7)
IND vs ENG Live Updates : कुलदीप यादव ने हैरी ब्रूक को किया क्लीन बोल्ड
भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने 11वें ओवर की चौथी गेंद पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैरी ब्रूक को 25 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. ब्रूक रिवर्स स्वीप कर रहे थे, लेकिन गेंद को मिस कर बैठे. 11 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर (68/6)
IND vs ENG Live Updates : कुलदीप ने सैम करन को भेजा पवेलियन
भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 9वें ओवर की पहली गेंद पर सैम करन को 2 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. 9 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर (53/5)
IND vs ENG Live Updates : मोईन अली 8 रन बनाकर आउट
भारत के स्टार स्पिनर अक्षर पटेल ने मैच का अपनी तीसरा विकेट हासिल किया. अक्षर ने 8वें ओवर की पहली गेंद पर मोईन अली (8) को विकेट के पीछे स्टंप आउट कराया. इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई है. 8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर (49/4)
IND vs ENG Live Updates : छठे ओवर में अक्षर ने बेयरस्टो को किया आउट
भारत के स्टार स्पिनर अक्षर पटेल ने छठे ओवर की पहली गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को शून्य के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 6 ओवर की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 39 रन बनाए हैं. इस दौरान उसने अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं.
IND vs ENG Live Updates : बुमराह ने फिल साल्ट को किया क्लीन बोल्ड
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5वें ओवर की चौथी गेंद पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (5) को क्लीन बोल्ड कर दिया. 5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर (35/2)
IND vs ENG Live Updates : अक्षर ने भारत को दिलाई पहली सफलता, बटलर आउट
भारत के स्टार स्पिनर अक्षर पटेल ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर खतरनाक दिख रहे इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को 22 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. 4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर (33/1)
IND vs ENG Live Updates : 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर (171/7)
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 171 का स्कोर बनाया है. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 57 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. सूर्यकुमार यादव अपनी फिफ्टी बनाने से सिर्फ 3 रन से चूक गए. वह 47 रन के निजी स्कोर पर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने. इसके बाद आखिरी ओवरों में हार्दिक पांड्या (13 गेंद में 23 रन), अक्षर पटेल (6 गेंद में 10 रन ) और रविंद्र जड़ेजा (9 गेंद में नाबाद 17 रन) की बदौलत भारत ने 171 रन का स्कोर बनाया. वहीं, इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
IND vs ENG Live Updates : बारिश के कारण रुका मैच
गुयाना ने एक बार फिर से तेज बारिश शुरू हो गई है. जिसके कारण मैच को रोक दिया गया है. भारत ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 37 रन और सूर्यकुमार यादव 13 रन बनाकर नाबाद हैं.
IND vs ENG Live Updates : छठे ओवर में भारत को लगा दूसरा झटका, पंत आउट
इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करन ने छठे ओवर की दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत को 4 रन के निजी स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराया. 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर (21/1)
IND vs ENG Live Updates : विराट कोहली 9 रन बनाकर आउट
इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉपले ने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली को 9 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर (21/1)
IND vs ENG Live Updates : भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. इंग्लैंड की ओर से पहला ओवर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉपले ने फेंका. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर (6/0)
IND vs ENG Live Updates : भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
IND vs ENG Live Updates : इंग्लैंड की प्लेइंग-11
फिल साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले
IND vs ENG Live Updates : इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है.
IND vs ENG Live Updates : 8:45 बजे अंपायर्स करेंगें मुआयना
अंपायर्स अब 8:45 बजे मैदान का मुआयना कर मैच के आगे की रणनीति तय करेंगे.
IND vs ENG Live Updates : अंपायर्स 8:30 बजे करेंगे मैदान का मुआयना
बारिश रुकने के बाद मैदान को सूखाने का काम जोरों से चल रहा है. अंपायर्स रात 8:30 बजे मैदान का मुआयना करेंगे.
IND vs ENG Live Updates : गुयाना में बारिश रुकी, टॉस में हो रही देरी
गुयाना में बारिश रुक गई है. हालांकि, मैदान से अभी तक कवर्स नहीं हटाए गए हैं. गीले मैदान के कारण टॉस में देरी हो रही है. इस मैदान के लिए टॉस किस समय होगा और कब मैच शुरू होगा इसकी अभी कोई जानकारी है. अब बारिश नहीं आती है तो भारतीय समयानुसार रात 8 बजे टॉस हो सकता है और मैच की पहली गेंद रात 8:30 बजे फेंकी जा सकती है.
IND vs ENG Live Updates : मैच रद्द होने पर भारत को मिलेगा फाइनल का टिकट
भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला अगर बारिश के कारण रद्द होता है तो भारत को फाइनल का टिकट मिलेगा. वहीं, गत चैंपियन इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. भारत ग्रुप स्टेज में टेबल टॉपर्स था, इसलिए मैच धुलने की स्थिति में वह फाइनल में प्रवेश करेगा. इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है. हालांक, मैच के लिए आईसीसी ने 4 घंटे का अतिरिक्त समय रखा हुआ है.
IND vs ENG Live Updates : गुयाना में हो रही भारी बारिश
गुयाना में अभी से ही भारी बारिश हो रही है. मैच के समय तक बारिश रुकने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने पहले से ही यहां भारी बारिश का अनुमान लगाया हुआ था. इस तरह से बारिश जारी रही तो भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबला धुल सकता है.
IND vs ENG Live Updates : सेमीफाइनल-2 के लिए 7:30 बजे होगा टॉस
भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल-2 के लिए टॉस शाम 7:30 बजे होना है. वहीं, मैच की पहली गेंद रात 8 बजे फेंकी जाएगी.