दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs BAN : भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से हराया, हार्दिक की फिफ्टी, कुलदीप ने झटके 3 विकेट - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

india vs bangladesh live match updates
भारत बनाम बांग्लादेश लाइव मैच अपडेट्स (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 22, 2024, 6:29 PM IST

Updated : Jun 23, 2024, 7:00 AM IST

एंटीगुआ (वेस्टइंडीज) : भारत और बांग्लादेश के बीच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से मात दी. भारत द्वारा दिए गए 197 रन के टारगेट के जवाब में बांग्लादेश की टीम 146 रन ही बना सकी और 50 रनों से मैच हार गई. भारत की इस जीत के हीरो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या रहे, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. सुपर-8 में भारतीय टीम की यह दूसरी जीत है और टूर्नामेंट में उसका अजेय अभियान जारी है. भारत का सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो गया है. हालांकि, सुपर-8 का उसका आखिरी मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया से होना है. यह मैच 22 जून को ग्रोस आइलेट में खेला जाएगा.

LIVE FEED

12:38 AM, 23 Jun 2024 (IST)

IND vs BAN : हार्दिक पांड्या बने प्लेयर ऑफ द मैच

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की इस जीत की हीरो हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या रहे. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंद में नाबाद 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत के स्कोर को 190 के पार पहुंचाया. फिर गेंदबाजी करते हुए भारत को शुरुआती सफलता दिलाई. हार्दिक को मैच में उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.

12:33 AM, 23 Jun 2024 (IST)

IND vs BAN : भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से मात दी

भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों के बड़े अंतर से हराकर सुपर-8 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को जीत को लिए 197 रनों का विशाल लक्ष्य दिया जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट को नुकसान पर 146 रन ही बना सकी और 50 रनों से मैच हार गई. बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने सर्वाधिक 40 रन बनाए. वहीं, भारत की ओर से स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को भी 2-2 सफलता हाथ लगी.

10:54 PM, 22 Jun 2024 (IST)

IND vs BAN Live Updates : नजमुल हुसैन शांतो लौटे पवेलियन

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे नजमुल हुसैन शांतो को 40 रन के निजी स्कोर पर अर्शदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया. 16 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (110/5).

10:43 PM, 22 Jun 2024 (IST)

IND vs BAN Live Updates : शाकिब अल हसन 11 रन बनाकर आउट

कुलदीप यादव ने 14वें ओवर में अपना तीसरा विकेट झटकते हुए बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन को 11 रन के निजी स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. 14 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (100/4).

10:36 PM, 22 Jun 2024 (IST)

IND vs BAN Live Updates : कुलदीप यादव ने तौहीद हृदॉय को किया आउट

भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर तौहीद हृदॉय (4) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. 12 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (80/3).

10:30 PM, 22 Jun 2024 (IST)

IND vs BAN Live Updates : तनजीद हसन 29 रन बनाकर आउट

भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने 10वें ओवर की चौथी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे तनजीद हसन (29) को एलबीडब्ल्यू आउट कर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया. 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (67/2). बांग्लादेश को अब जीत के लिए 60 गेंद में 130 रन चाहिए.

10:06 PM, 22 Jun 2024 (IST)

IND vs BAN Live Updates : लिटन दास 13 रन बनाकर लौटे पवेलियन

भारत के तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे लिटन दास को 13 रन के निजी स्कोर पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. 5 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (38/1)

9:51 PM, 22 Jun 2024 (IST)

IND vs BAN Live Updates : बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू

बांग्लादेश की ओर से लिटन दास और तनजीद हसन ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. भारत की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने फेंका. 1 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (5/0)

9:34 PM, 22 Jun 2024 (IST)

IND vs BAN Live Updates : 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर (196/5)

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन का स्कोर बनाया है. भारत की ओर से टॉप स्कोरर हार्दिक पांड्या रहे, जिन्होंने 50 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. विराट कोहली ने 37 और ऋषभ पंत ने 36 रनों का योगदान दिया. वहीं, बांग्लादेश की ओर से तनजीम हसन साकिब और रिशाद हुसैन ने 2-2 विकेट झटके. बांग्लादेश को अब सेमीफाइनल में दौड़ में बने रहने के लिए भारत द्वारा दिए गए 197 रन के लक्ष्य को हासिल करना होगा.

9:28 PM, 22 Jun 2024 (IST)

IND vs BAN Live Updates : हार्दिक पांड्या ने जड़ा शानदार अर्धशतक

भारत के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने 27 गेंद में नाबाद 50 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. अपनी इस तूफानी पारी में पांड्या ने 4 चौके और 3 छक्के जड़े.

9:16 PM, 22 Jun 2024 (IST)

IND vs BAN Live Updates : शिवम दुबे 34 रन बनाकर आउट

बांग्लादेश के स्पिनर रिशाद हुसैन ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शिवम दुबे (34) को क्लीन बोल्ड कर दिया. 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर (170/5)

8:24 PM, 22 Jun 2024 (IST)

IND vs BAN Live Updates : 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर (53/1)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद शानदार रही है. टीम इंडिया ने 6 ओवर की समाप्ति तक 1 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (27) और ऋषभ पंता (3) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. विराट आज अच्छे टच में नजर आ रहे हैं.

8:13 PM, 22 Jun 2024 (IST)

IND vs BAN Live Updates : रोहित शर्मा 23 रन बनाकर आउट

बांग्लादेश के स्टार स्पिनर शाकिब अल हसन ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 23 रन के निजी स्कोर पर जाकिर अली के हाथों कैच आउट कराया. 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर (42/1)

8:00 PM, 22 Jun 2024 (IST)

IND vs BAN Live Updates : भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. बांग्लादेश की ओर से पहला ओवर स्पिन गेंदबाज महेदी हसन ने फेंका. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर (8/0)

7:36 PM, 22 Jun 2024 (IST)

IND vs BAN Live Updates : बांग्लादेश की प्लेइंग-11

तनजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदॉय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, जैकर अली, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तनजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान

7:36 PM, 22 Jun 2024 (IST)

IND vs BAN Live Updates : भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

7:31 PM, 22 Jun 2024 (IST)

IND vs BAN Live Updates : बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

6:05 PM, 22 Jun 2024 (IST)

IND vs BAN : शाम 7:30 बजे होगा टॉस

भारत और बांग्लादेश के बीच आज खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले के लिए टॉस शाम 7:30 बजे होगा. वहीं, मैच की पहली गेंद रात 8 बजे फेंकी जाएगी.

Last Updated : Jun 23, 2024, 7:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details