नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-8 का मुकाबला आज खेला जाने वाला है. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से उनके फैंस को काफी ज्यादा उम्मीद रहने वाली हैं. क्योंकि विराट को बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा बोलता है. विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर गरता है विराट का बल्ला, देखें उनके शानदार आंकड़े - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
IND vs AUS: विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हैं. अब उनके पास मौका होगा कि वो आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से रन बना सकें और टीम इंडिया को जीत दिला सकें. पढ़िए पूरी खबर...
Published : Jun 24, 2024, 5:25 PM IST
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजता है विराट का बल्ला
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 21 पारियों में 8 अर्धशतकों के साथ 794 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 52.93 का रहा है जबकि उनकी स्ट्राइक रेट 143.84 की रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट का बेस्ट स्कोर नाबाद 90 रन रहा है. अब सेंट लूसिया के डेरैन सैमी स्टेडियम पर एक बार फिर विराट ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पर हावी होते हुए नजर आएंगे.
विराट ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी धमाकेदार पारी
टी20 वर्ल्ड कप में पिछली बार जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर हुई थी, विराट कोहली ने पिछली बार जब भारत की ओर से टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, तब 51 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए थे. ये मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2016 में खेला गया था. जहां ग्रुप स्टेज में पंजाब के मोहाली में दोनों टीमों की टक्कर हुई थी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 160 रन बनाए थे. भारत इस लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट 82 रन बनाकर भारत को 6 विकेट से जीत दिला दी थी.