दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs AFG : भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से रौंदा, सूर्या रहे जीत के हीरो - T20 World Cup 2024

India vs Afghanistan super 8 match
भारत बनाम अफगानिस्तान सुपर-8 मुकाबला (ANI Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 20, 2024, 6:58 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 12:27 AM IST

बारबाडोस (वेस्टइंडीज) : भारत और अफगानिस्तान के बीच ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान पर 47 रनों से शानदार जीत दर्ज की. भारत के 182 रन के टारगेट के जवाब में अफगानिस्तान की टीम 134 के स्कोर पर सिमट गई और 47 रन से मैच हार गई. भारत की इस जीत में एक बार फिर गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई. गेंदबाजों ने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को 1-1 रन के तरसा दिया और मैच भारत की झोली में डाल दिया. भारत अब सुपर-8 के अपने दूसरे मुकाबले में 22 जून को बांग्लादेश से भिड़ेगा.

LIVE FEED

12:14 AM, 21 Jun 2024 (IST)

IND vs AFG : सूर्यकुमार यादव बने प्लेयर ऑफ द मैच

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की इस जीत के हीरो दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने 28 गेंद में 53 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. सूर्या को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.

12:09 AM, 21 Jun 2024 (IST)

IND vs AFG : भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया

भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराकर सुपर-8 में जीत के साथ शानदार आगाज किया. भारत द्वारा दिए गए 182 रन के लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 134 के स्कोर पर सिमट गई और 47 रनों के अंतर से मैच हार गई. भारत की ओर से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट झटके. वहीं, स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को भी 2 सफलता हाथ लगी.

10:51 PM, 20 Jun 2024 (IST)

IND vs AFG Live Updates : रविंद्र जड़ेजा ने अफगानिस्तान को दिया 5वां झटका

भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर अजमतुल्लाह उमरजई को 26 रन के निजी स्कोर पर अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया. 12 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर (71/4)

10:49 PM, 20 Jun 2024 (IST)

IND vs AFG Live Updates : कुलदीप यादव ने गुलबदीन नायब को भेजा पवेलियन

भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर गुलबदीन नायब (17) को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. 11 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर (71/4)

10:30 PM, 20 Jun 2024 (IST)

IND vs AFG Live Updates : हजरतुल्लाह जजई 2 रन बनाकर आउट

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5वें ओवर की पहली गेंद पर हजरतुल्लाह जजई (2) को रविंद्र जड़ेजा के हाथों कैच आउट कराया. 5 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर (27/3)

10:09 PM, 20 Jun 2024 (IST)

IND vs AFG Live Updates : जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान को दिया पहला झटका

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज को 11 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. 2 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर (14/1)

10:07 PM, 20 Jun 2024 (IST)

IND vs AFG Live Updates : अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरू

अफगानिस्तान की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज और हजरतुल्लाह जजई ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. भारत की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने फेंका. 1 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर (13/0)

9:46 PM, 20 Jun 2024 (IST)

IND vs AFG Live Updates : 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर (181/8)

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 182 रन का लक्ष्य दिया है. भारत की ओर से टॉप स्कोरर धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने 53 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. हार्दिक पांड्या ने भी 32 रनों का योगदान दिया. विराट ने भी 24 गेंद में 24 रन बनाए. वहीं, अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी और राशीद खान ने 3-3 विकेट झटके. भारत को अब मैच जीतने के लिए अफगानिस्तान को 181 के स्कोर से पहले रोकना होगा.

9:41 PM, 20 Jun 2024 (IST)

IND vs AFG Live Updates : रविंद्र जडेजा 7 रन बनाकर लौटे पवेलियन

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर रविंद्र जडेजा (7) को गुलबदीन नायब के हाथों कैच आउट कराया. 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर (167/7)

9:37 PM, 20 Jun 2024 (IST)

IND vs AFG Live Updates : हार्दिक पांड्या 32 रन बनाकर आउट

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या को 32 रन के निजी स्कोर पर अजमतुल्लाह उमरजई के हाथों कैच आउट कराया. 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर (159/6)

9:30 PM, 20 Jun 2024 (IST)

IND vs AFG Live Updates : सूर्यकुमार यादव अर्धशतक बनाकर आउट

भारत के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अर्धशतक पूरा करते ही फजलहक फारूकी की गेंद पर मोहम्मद नबी को अपना कैच थमा बैठे. सूर्या ने 28 गेंद में 53 रनों की शानदार पारी खेली. सूर्या ने अपनी इस पारी में 5 चौके जड़े और 5वें चौके के साथ ही उन्होंने टी20I मैचों में अपने 200 चौके पूरे किए.

9:28 PM, 20 Jun 2024 (IST)

IND vs AFG Live Updates : सूर्याकुमार यादव ने जड़ा शानदार अर्धशतक

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 27 गेंद का सामना करते हुए टी20 करियर का अपना 19वां अर्धशतक पूरा किया. इस पारी में सूर्या अब तक 5 चौके और 3 छक्के जड़ चुके हैं.

9:25 PM, 20 Jun 2024 (IST)

IND vs AFG Live Updates : 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर (138/4)

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव (42) और हार्दिक पांड्या (24) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. दोनों शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों के ऊपर टीम इंडिया के स्कोर को 180 के पार पहुंचाने की जिम्मेदारी है.

7:38 PM, 20 Jun 2024 (IST)

IND vs AFG Live Updates : अफगानिस्तान की प्लेइंग-11

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह जजई, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

7:36 PM, 20 Jun 2024 (IST)

IND vs AFG Live Updates : भारत की प्लेइंग-11 में एक बदलाव

भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में आज एक बदलाव किया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के स्थान पर चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में जगह दी गई है.
भारत की प्लेइंग-11 :रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

7:32 PM, 20 Jun 2024 (IST)

IND vs AFG Live Updates : भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

6:26 PM, 20 Jun 2024 (IST)

IND vs AFG Live Updates : 7:30 बजे होगा टॉस, 8 बजे से शुरू होगा मुकाबला

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले के लिए टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा. वहीं, मैच की पहली गेंद रात 8 बजे फेंकी जाएगी.

Last Updated : Jun 21, 2024, 12:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details