नई दिल्ली : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पाकिस्तानी टीम बाहर हो गई. इसके बाद से पाकिस्तानी प्रशंसक लगातार सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त कर रहे है. उनका कहना है कि पाकिस्तान की टीम बाहर हो गई है, तो अब वर्ल्ड कप देखने का कोई मतलब नहीं है. इसके अलावा, कई पाकिस्तानी प्रशंसकों ने बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल उठाए.
एक पाकिस्तानी प्रशंसक ने बताया, 'हम वर्ल्ड कप में सिर्फ भारत के साथ पाकिस्तान का मैच देखना चाहते हैं. अब पाकिस्तान बाहर हो गया, तो हमारे लिए वर्ल्ड कप भी खत्म हो गया है. टी-20 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान के बाहर होने पर एक अन्य पाकिस्तानी प्रशंसक ने बताया, 'पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन पूरी तरह से जीरो है. हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत बुरा रहा है, क्योंकि इसमें अब सियासी मुद्दे हावी हो रहे हैं. पाकिस्तान में एकजुटता का अभाव है. टीम में खेमेबाजी खूब हो रही है. बाबर आजम एक बेहतर खिलाड़ी हैं, लेकिन उनका भी अपना एक अलग गुट है, जिसकी वजह से यह टीम अब चल नहीं सकती है. मैं तो यही कहूंगा कि जब तक सियासत का हस्तक्षेप टीम से खत्म नहीं होगा, तब तक हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर नहीं हो सकता है.