दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूयॉर्क में भारत के कॉन्सुलेट जनरल ने टीम इंडिया के स्वागत में रखा रिसेप्शन - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

Consulate General of India New York welcome Team India : न्यूयॉर्क स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने टीम इंडिया के स्वागत में रिसेप्शन का आयोजन किया. इस दौरान भारत के कॉन्सुलेट जनरल बिनय श्रीकांत ने टीम इंडिया की मेजबानी की. पढे़ं पूरी खबर.

Indian Cricket team
भारतीय क्रिकेट टीम (ANI Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 11, 2024, 10:31 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 11:09 PM IST

न्यूयॉर्क : न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने टीम इंडिया के स्वागत के लिए एक रिसेप्शन का आयोजन किया. भारत के कॉन्सुलेट जनरल बिनय श्रीकांत प्रधान ने भारतीय क्रिकेट टीम की मेजबानी की जो टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए यहां मौजूद है.

बिनय श्रीकांत प्रधान और न्यूयॉर्क में भारतीय प्रवासियों ने कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की अगुआई वाले दल का स्वागत किया. रोहित और द्रविड़ के साथ-साथ टीम के सदस्यों ने विभिन्न क्षेत्रों के भारतीय प्रवासियों से बातचीत की. इस मौके पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद थे.

न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने ट्वीट किया, 'न्यूयॉर्क में महावाणिज्य दूत प्रधान और भारतीय प्रवासियों ने टीम इंडिया का स्वागत किया. कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और टीम के सदस्यों ने विभिन्न क्षेत्रों के भारतीय प्रवासी लोगों से बातचीत की. पूरी टीम, विशेष रूप से अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का धन्यवाद'.

इसमें लिखा गया, 'यह पहली बार है जब टीम इंडिया न्यूयॉर्क में क्रिकेट खेल रही है और पहली बार अमेरिका में वर्ल्ड कप खेल रही है. टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप के साथ घर वापस जाने के लिए चीयर कर रहे हैं'.

बता दें कि, रोहित की अगुवाई वाली टीम इंडिया अब बुधवार को टूर्नामेंट के सह मेजबान अमेरिका के खिलाफ खेलेगी. टीम इंडिया की नजर इस मैच में जीत दर्ज कर सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करने पर है.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Jun 11, 2024, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details