नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का ग्रुप स्टेज का सफर खत्म हो गया है. भारत को ग्रुप स्टेज का अपना अंतिम मैच कनाडा के साथ बीते शनिवार को खेलना था लेकिन मैच बारिश के चलते ग्राउंड खेलने लायक ना होने के बाद रद्द कर दिया गया था. ग्रुप स्टेज में भारत ने 3 मैच खेले और तीनों मैचों में जीत हासिल की थी. भारत ने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया. इसके बाद पाकिस्तान को 6 रनों से और होम टीम यूएसए को 7 विकेट से धूल चटाई थी. इस धामकेदार प्रदर्शन के बाद टीम ने सुपर-8 में जगह बनाई है.
कनाडा ने राहुल को दिया खास तोहफा
भारतीय टीम को सुपर-8 में पहुंचाने में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा हाथ रहा है. राहुल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर रणनितियां बनाईं और उन्हें मैदान पर अमल में लाए, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने सुपर-8 में धमाकेदार एंट्री मारी. अब सुपर-8 में पहुंचने से पहले और ग्रुप स्टेज के समाप्त होने के बाद कोच राहुल द्रविड़ को एक बड़ा तोहफा मिला है. उन्हें ये तोहफा किसी और ने नहीं बल्कि कनाडा क्रिकेट टीम ने दिया है.