दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ग्रुप स्टेज का सफर खत्म होने पर भारतीय कोच राहुल द्रविड़ को मिला खास तोहफा, देखें तस्वीर - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को ग्रुप स्टेज के मैच खत्म होने के बाद एक खास तोहफा मिला है. राहुल की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पढ़िए पूरी खबर..

T20 World Cup 2024
राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम और अन्य कोच के साथ (ani photos)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 16, 2024, 1:31 PM IST

Updated : Jun 16, 2024, 3:17 PM IST

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का ग्रुप स्टेज का सफर खत्म हो गया है. भारत को ग्रुप स्टेज का अपना अंतिम मैच कनाडा के साथ बीते शनिवार को खेलना था लेकिन मैच बारिश के चलते ग्राउंड खेलने लायक ना होने के बाद रद्द कर दिया गया था. ग्रुप स्टेज में भारत ने 3 मैच खेले और तीनों मैचों में जीत हासिल की थी. भारत ने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया. इसके बाद पाकिस्तान को 6 रनों से और होम टीम यूएसए को 7 विकेट से धूल चटाई थी. इस धामकेदार प्रदर्शन के बाद टीम ने सुपर-8 में जगह बनाई है.

कनाडा ने राहुल को दिया खास तोहफा
भारतीय टीम को सुपर-8 में पहुंचाने में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा हाथ रहा है. राहुल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर रणनितियां बनाईं और उन्हें मैदान पर अमल में लाए, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने सुपर-8 में धमाकेदार एंट्री मारी. अब सुपर-8 में पहुंचने से पहले और ग्रुप स्टेज के समाप्त होने के बाद कोच राहुल द्रविड़ को एक बड़ा तोहफा मिला है. उन्हें ये तोहफा किसी और ने नहीं बल्कि कनाडा क्रिकेट टीम ने दिया है.

दरअसल भारत और कनाडा के बीच मैच तो नहीं हो पाया लेकिन कनाड़ा के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने मिलकर राहुल द्रविड़ को सम्मान में कनाडा की साइन की हुई जर्सी तोहफे में दी. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. राहुल कनाडा के ड्रेसिंग रूम में मौजूद नजर आ रहे हैं, जहां वो कनाडा की जर्सी को रिसीव करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतना होगा मकसद
राहुल के कार्यकाल में भारतीय टीम में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, जबकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी इंडिया टीम पहुंची थी. अब राहुल द्रविड़ का बतौर कोच कार्यकाल खत्म होने वाला है. ये टी20 वर्ल्ड कप उनका आखिरी टूर्नामेंट है उससे पहले वो टीम इंडिया को एक आईसीसी ट्रॉफी जरूर दिलाना चाहेंगे और वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी होगी.

ये खबर भी पढ़ें:गौतम गंभीर बनेंगे टीम इंडिया के नए हेड कोच, बीसीसीआई इस दिन कर सकती है ऐलान: रिपोर्ट
Last Updated : Jun 16, 2024, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details