दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लाइव मैच के दौरान बड़ी गलती, WI खिलाड़ियों के बजाय 5 जगह दिखाई पांड्या की फोटो - T20 World cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

Glitch from Hotstar : टी20 विश्व कप 2024 के पहले दिन दूसरे मैच में एक बड़ी गलती देखने को मिली है. टी20 विश्व कप की ब्रॉडकास्ट कंपनी हॉटस्टार ने वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी मैच के दौरान स्कोरकॉर्ड में हार्दिक पांडया के ग्राफिक्स लगा दिए. पढ़ें पूरी खबर....

Glitch from Hotstar
हार्दिक पांड्या (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 3, 2024, 11:15 AM IST

नई दिल्ली :टी20 विश्व कप 2024 का दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला गया. जहां, वेस्टइंडीज ने जीत के साथ विश्व कप की शुरुआत की. इस मुकाबले के बाद ब्रॉडकास्ट की तरफ से एक बड़ी गलती देखने को मिली है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

दरअसल वेस्टइंडीज के जीतने के बाद ब्रॉडकास्ट ने खिलाड़ियों के टॉप प्रदर्शन के आधार पर स्कोर कार्ड दिखाया. जहां, रॉस्टन चेस, ब्रेंडन किंग और आंद्रे रसेल और अन्य खिलाड़ियों के मैच के आंकड़े दिखाए गए. लेकिन, इन सभी स्कोरकार्ड के ग्राफिक्स में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फोटो दिखाई दी. सभी दिखाए गए खिलाड़ियों के प्रदर्शन के स्कोर के ऊपर हार्दिक पांड्या की फोटो थी. देखते ही देखते ब्रॉडकास्ट का यह टेक्निकल ग्लिच सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

एक यूजर ने उसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि हार्दिक पांड्या विश्व का खतरनाक ऑलराउंडर है लेकिन, यह बहुत ज्यादा हो गया है. उसने लिखा कि, क्या मैं वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी मुकाबले में हार्दिक पांड्या की फोटो देख रहा हूं.

बता दें हार्दिक पांड्या विश्व के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर में से एक हैं. भारतीय टीम अपना टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हैं वहीं, उपकप्तान हार्दिक पांड्या है. पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए 40 रन बनाए और एक विकेट भी झटका था.

यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज की टी20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ शुरुआत, पापुआ न्यू गिनी को 5 विकेट हराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details