नई दिल्ली :टी20 विश्व कप 2024 का दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला गया. जहां, वेस्टइंडीज ने जीत के साथ विश्व कप की शुरुआत की. इस मुकाबले के बाद ब्रॉडकास्ट की तरफ से एक बड़ी गलती देखने को मिली है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
दरअसल वेस्टइंडीज के जीतने के बाद ब्रॉडकास्ट ने खिलाड़ियों के टॉप प्रदर्शन के आधार पर स्कोर कार्ड दिखाया. जहां, रॉस्टन चेस, ब्रेंडन किंग और आंद्रे रसेल और अन्य खिलाड़ियों के मैच के आंकड़े दिखाए गए. लेकिन, इन सभी स्कोरकार्ड के ग्राफिक्स में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फोटो दिखाई दी. सभी दिखाए गए खिलाड़ियों के प्रदर्शन के स्कोर के ऊपर हार्दिक पांड्या की फोटो थी. देखते ही देखते ब्रॉडकास्ट का यह टेक्निकल ग्लिच सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.