दिग्गज की टीम इंडिया को बड़ी सलाह, कहा- 'विराट से ना कराएं ओपनिंग' - T20 World Cup 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए विराट कोहली पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ रहे हैं. अब साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने कहा है कि विराट को ओपनिंग नहीं करना चाहिए बल्कि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 का आगाज हो चुका है, टीम इंडिया अपना पहला सुपर-8 का मुकाबला अफगानिस्तान के साथ खेलने वाली है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने भारत के स्टार बल्लेबाज और आरसीबी में अपने साथी रहे विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने विराट कोहली और टीम इंडिया को सलाह दी है कि वो कोहली से ओपनिंग ना कराएं बल्कि उन्हें नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने दें, जहां वो अब तक बल्लेबाजी करते हुए आए हैं.
ओपनिंग में विराट का निराशाजनक प्रदर्शन आपको बता दें कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ रहे हैं. कोहली बतौर ओपनर अब तक पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और न्यूयॉर्क के नासाऊ क्रिकेट स्टेडियम की गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर 3 पारियों में केवल 5 रन ही बना पाए हैं. उनके इस निराशाजनक प्रदर्शन को देखकर एबी डिविलियर्स ने उन्हें बड़ी सलाह दी है.
विराट कोहली करें पारी की शुरुआत एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, 'मैं विराट के तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की वकालत करता हूं, वो तीन नंबर के आइडियल बल्लेबाज हैं, वो तेज और विस्फोटक अंदाज में खेल सकते हैं, जबकि दबाव में भी शानदार बल्लेबाजी करते हैं. वो मिडिल ऑर्डर में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. मुझे कोई वजह नहीं समझ आती कि उन्हें तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं चुना गया है'.
इसके साथ ही डिविलियर्स ने भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी टूर्नामेंट में आक्रमकता के साथ खेलने की सलाह भी दी है. टीम इंडिया 2013 के बाद से अब तक कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. भारत को अपने पुराने तरीके के छोड़कर जोखिम उठा कर खेलना चाहिए, जिससे वो ट्रॉफी अपने नाम कर सके. उन्होंने टीम से अनुरोध किया है कि विराट कोहली को नंबर 3 पर ही खिलाए जाना चाहिए.
ये खबर भी पढ़ें : कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा खुलासा, जानिए कुलदीप और चहल में से किसे मिलेगा प्लेइंग-11 में मौका